ETV Bharat / state

वैशालीः खेतों में भारी जलजमाव से किसान परेशान, लाखों की फसल और सब्जियों का नुकसान - Vaishali latest news

सोनपुर प्रखण्ड के दियारा पंचायत की खेतों में गंगा और गंडक के कटाव से फसलों और सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. बाढ़ प्रभावित पंचायतों में सब्बलपुर, नजर मीरा, कसमर, जहांगीरपुर, गंगाजलटोला और खरिका पंचायत शामिल हैं.

खेतों में भारी जलजमाव से परेशान किसान
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 12:01 AM IST

वैशालीः सोनपुर प्रखण्ड के दियारा पंचायत में रहने वाले किसान काफी परेशान हैं. उनके खेतों में अभी भी 5 से 7 फिट बाढ़ का पानी जमा है. जिससे उनकी लाखों की फसल और हरी-सब्जियां बर्बाद हो चुकी हैं. यहां के ज्यादातर किसान खेती से ही अपना घर चलाते हैं. किसानों को अब इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मदद की आस है.

Vaishali
बाढ़ का पानी

प्रकृति की मार झेल रहे लोग
प्रखण्ड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित पंचायतों में सब्बलपुर, नजर मीरा, कसमर, जहांगीरपुर, गंगाजलटोला और खरिका पंचायत शामिल हैं. स्थानीय किसान ने बताया कि गंगा और गंडक के कटाव से उनकी फसल और सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. अभी भी जलजमाव के कारण कार्तिक महीने में भी फसल और सब्जियों की खेती के लिये खेत तैयार नहीं हो पाएंगे. गांव के पूर्व सरपंच ने कहा कि वे लोग लगातार प्रकृति की मार झेल रहे हैं.

खेतों में भारी जलजमाव से परेशान किसान

2016 के बाढ़ में भारी तबाही
किसानों ने बताया कि 2016 के बाढ़ में भारी तबाही हुई थी. इससे सारी फसल बर्बाद हो गई थी लेकिन प्रशासन ने कुछ लोगों को हीं मुआवजा दिया था. सारण के डीएम सुब्रत कुमार ने कुछ दिनों पहले कहा था कि किसानों के नुकसान की भरपाई खेतों में पानी कम होने के बाद कर दी जाएगी.

वैशालीः सोनपुर प्रखण्ड के दियारा पंचायत में रहने वाले किसान काफी परेशान हैं. उनके खेतों में अभी भी 5 से 7 फिट बाढ़ का पानी जमा है. जिससे उनकी लाखों की फसल और हरी-सब्जियां बर्बाद हो चुकी हैं. यहां के ज्यादातर किसान खेती से ही अपना घर चलाते हैं. किसानों को अब इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मदद की आस है.

Vaishali
बाढ़ का पानी

प्रकृति की मार झेल रहे लोग
प्रखण्ड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित पंचायतों में सब्बलपुर, नजर मीरा, कसमर, जहांगीरपुर, गंगाजलटोला और खरिका पंचायत शामिल हैं. स्थानीय किसान ने बताया कि गंगा और गंडक के कटाव से उनकी फसल और सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. अभी भी जलजमाव के कारण कार्तिक महीने में भी फसल और सब्जियों की खेती के लिये खेत तैयार नहीं हो पाएंगे. गांव के पूर्व सरपंच ने कहा कि वे लोग लगातार प्रकृति की मार झेल रहे हैं.

खेतों में भारी जलजमाव से परेशान किसान

2016 के बाढ़ में भारी तबाही
किसानों ने बताया कि 2016 के बाढ़ में भारी तबाही हुई थी. इससे सारी फसल बर्बाद हो गई थी लेकिन प्रशासन ने कुछ लोगों को हीं मुआवजा दिया था. सारण के डीएम सुब्रत कुमार ने कुछ दिनों पहले कहा था कि किसानों के नुकसान की भरपाई खेतों में पानी कम होने के बाद कर दी जाएगी.

Intro:लोकेशन: वैशाली रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा । सोंनपुर प्रखण्ड के सभी सात दियरा पंचायत में रहने वाले हजारों किसानों की खेतो में अभी भी 5 से 7 फ़ीट पानी होने के चलते इनकी लाखों की फसल और सब्जियां का नुकशान हो गया हैं। वही अब इनके खेतों में भारी जल- जमाव होने के चलते कार्तिक महीने में होने वाली फसल और सब्जियां के लिये खेत तैयार नहीं होने की चिंता सता रहीं हैं।


Body:सोंनपुर प्रखण्ड के क्षेत्र में स्थित आधे दर्जन से ज्यादा दियरा पंचायत में रहने वाले हजारों किसान काफी परेशान हैं। उनके खेतों में अभी भी 5 से 7 फिट बाढ़ का पानी जमा हुआ हैं। इससे उनकी मेहनत की लाखों की फसल और हरी-साग-सब्जियां बर्बाद हो चुकी हैं। Etv भारत द्वारा प्रखण्ड के गंगाजल टोला पंचायत में जाकर पड़ताल किया गया ।इस दौरान सैकड़ों किसानों ने अपना दुःख हमसे किया । एक किसान की मानें तो गंगा और गंडक के द्वारा कटाव और बाढ़ की पानी आने से उनका फसल और सब्जियां का भारी नुकसान हुआ हैं। वहीं उंसने आगें बताया कि खेतों में अभी भी जल- जमाव होने के चलते कार्तिक महीने में फसल और सब्जी की खेती के लिये खेत तैयार नहीं कर पाएंगे । वही इस गाव के पूर्व सरपंच की मानें तो प्रकृति हमलोग के साथ लगातार दगा करने का कार्य कर रहीं हैं। उन्होंने आगें बताया कि प्रखण्ड के ज्यादातर किसानो का जीविकोपार्जन खेती हैं ।इस बार आयी बाढ़ ने हम सभी का किया हुआ मेहनत चौपट कर दिया ।साथ ही लाखों रुपये की फसल और सब्जियां पानी मे डूबने के चलते हो गया । प्रखण्ड के इस पंचायत में कुल 13 वार्ड हैं। 5 हजार की आबादी और लगभग 8 हजार से ज्यादा आबादी हैं। यहा के सभी किसानों की खेतो में आई गंगा के पानी से सभी फसल और सब्जियां बह गया । यहा की किसानों की मानें तो 2016 में आयी बाढ़ में हम सब भारी तबाह हुए थे ।सभी फसल नुकशान हुआ था ।प्रशासन द्वारा कुछ को मुआवजा दिया गया था ।पर ज्यादातर किसानों को नहीं मिल सका । मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन सोंनपुर आये हुए थे । Etv भारत के इस संवाददाता द्वारा उनसे किसानों की फसल और सब्जियां की नुकशान के बारे में पूछा था । तब उन्होंने आश्वस्त किया था कि बाढ़ से नुकशान हुए फसल और सब्जियों की भरपाई किसानों को जरूर किया जाएगा ।पर इसके लिये उन्होंने एक दलील दिया था । कहा था कि खेतो में पानी कम होने के बाद इसका प्रशासन की ओर से आकलन किया जाएगा । Etv भारत द्वारा शुरू से लेकर अभी तक लगातार नजरें रखी जा रहीं हैं। समय- समय पर हमने खबर भी दिखायी । इससे क्षेत्र की हजारों किसानों का यह भरोषा वाले चैनल भी बन गया हैं। Etv भारत के माध्यम से किसान सरकार तक अपनी समस्याओं को पहुँचा रहें हैं।


Conclusion:प्रखण्ड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित दियरा पंचायत हैं :- सब्बलपुर के चार पंचायत, उतरी, पूर्वी, मध्य और पश्छिम, नजर मीरा, कसमर, जहाँगीरपुर, गंगाजलटोला और खरिका पंचायत हैं। उपरोक्त पंचायत के रहने वाले हजारों पीड़ित को सरकार की ओर से मुआवजा मिलेगा । बहरहाल, इन क्षेत्रों के फहने वाले तमाम सभी पीड़ित किसान भाइयों को उनके नुकशान का भरपाई सरकार करे । इसके लिये Etv भारत भी इनके हक के लिये खबर दिखाने का कार्य करेगी । VO: स्टोरी ओपन : PTC, संवाददाता, राजीव , वैशाली । VO: स्टोरी का । फाइनल PTC, संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.