ETV Bharat / state

बाथरूम से लेकर बेडरूम तक नीतीश की 'मर्दाना पुलिस' का हल्ला बोल, फिर गिड़गिड़ाकर बोले- SORRY - बिहार में जहरीली शराब कांड

वैशाली में बिहार की उत्पाद पुलिस बिना महिला कांस्टेबल के नई नवेली दुल्हन (Vaishali police not accompanied by woman cop) के कमरे में पहुंच गयी. उसके बाद जो कुछ हुआ पुलिस की फजीहत के लिए काफी था. देखें पूरी रिपोर्ट

वैशाली उत्पाद विभाग की टीम का छापा
वैशाली उत्पाद विभाग की टीम का छापा
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 8:09 AM IST

Updated : Dec 17, 2021, 6:20 PM IST

वैशाली: बिहार में जहरीली शराब कांड (Hooch tragedy in Bihar) के बाद हुई फजीहत से भी पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया. अब शराबबंदी के नाम पर पुलिस खुद ही कानून को ताक पर रखती जा रही है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम वैशाली में शराब की सूचना पर एक घर की तलाशी ( Vaishali Police Raid For Liquor in Bride Room ) लेने पहुंची. इस दौरान पुलिस कर्मी दुल्हन के कमरे में बिना महिला सिपाही के घुस गये.

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने संसद में उठाया पटना में दुल्हन के कमरे में 'मर्दाना' पुलिस के घुसने का मामला

शराब की सूचना पर पुलिस हाल ही में पटना में एक शादी समारोह में बिना महिला पुलिसकर्मी के दुल्हन के कमरे में घुस गई थी. जिस पर काफी विवाद भी हुआ था. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना बयान भी दिया था. अब ऐसा ही मामला वैशाली से सामने आया है. जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के हाथसरगंज में पटना से आई उत्पाद की टीम ने एक घर में अचानक धावा बोल दिया. वह भी बगैर किसी महिला पुलिस या महिला अधिकारी के. हद तो तब हो गई जब 7 दिन पहले शादी कर आई दुल्हन के कमरे में पुलिस शराब खोजने के लिए घुस गई.

देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि देर शाम अचानक बुटन भगत के घर में दर्जनों की संख्या में पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम बिना किसी महिला पुलिस के घुस गई और छापेमारी के नाम पर पूरे घर को अस्त-व्यस्त कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम दुल्हन के कमरे में घुस गई और सभी सामान को इधर-उधर बिखेर दिया. वैशाली पुलिस की इस कार्रवाई से घर के लोग परेशान हो गए.

बताया जाता है कि, वैशाली पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने नई नवेली दुल्हन के कमरे की एक-एक सामान की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस के साथ कोई महिला सिपाही मौजूद नहीं थी. हालांकि, तलाशी के बाद जब कमरे में कुछ नहीं मिला तो प्रशासन सॉरी बोलकर चलता बना. यह तमाशा लगभग आधे घंटे से ज्यादा चला.

जब घरवालों ने छापे को लेकर सवाल पूछा तो बताया गया कि किसी ने सूचना दी थी कि घर में शराब की पेटियां रखी गई है. इस सूचना के बाद पुलिस की टीम उत्पाद विभाग के साथ तलाशी लेने पहुंची थी. हालांकि, घर के लोगों ने पुलिस से यहां तक कहा कि घर में नई दुल्हन आई है, फिर भी पुलिस ने घर की तलाशी ली और घर से कुछ नहीं मिलने पर माफी मांग ली और चलते बने. घरवालों का कहना था पुलिस की इस कार्रवाई से समाज में उनकी नाक कट गई है. रेड करना भी था तो महिला कॉन्स्टेबल के साथ रेड कर सकते थे.

नई दुल्हन पूजा कुमारी ने बताया कि बिना किसी वारंट या महिला पुलिसकर्मी के घर की तलाशी ली गई. वहीं घर की मालकिन शीला देवी ने कहा कि बिना किसी महिला पुलिस के घर में घुसने से उनकी काफी बेइज्जती हुई है. वह मरीज हैं, उनकी धड़कन तेज हो गई थी और वो बेहोश हो रही थी.

ये भी पढ़ें:शादी समारोह में छापेमारी पर RJD को ऐतराज, BJP भी बोली- शराबबंदी के नाम पर पुलिसिया जुल्म बर्दाश्त नहीं

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार में जहरीली शराब कांड (Hooch tragedy in Bihar) के बाद हुई फजीहत से भी पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया. अब शराबबंदी के नाम पर पुलिस खुद ही कानून को ताक पर रखती जा रही है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम वैशाली में शराब की सूचना पर एक घर की तलाशी ( Vaishali Police Raid For Liquor in Bride Room ) लेने पहुंची. इस दौरान पुलिस कर्मी दुल्हन के कमरे में बिना महिला सिपाही के घुस गये.

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने संसद में उठाया पटना में दुल्हन के कमरे में 'मर्दाना' पुलिस के घुसने का मामला

शराब की सूचना पर पुलिस हाल ही में पटना में एक शादी समारोह में बिना महिला पुलिसकर्मी के दुल्हन के कमरे में घुस गई थी. जिस पर काफी विवाद भी हुआ था. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना बयान भी दिया था. अब ऐसा ही मामला वैशाली से सामने आया है. जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के हाथसरगंज में पटना से आई उत्पाद की टीम ने एक घर में अचानक धावा बोल दिया. वह भी बगैर किसी महिला पुलिस या महिला अधिकारी के. हद तो तब हो गई जब 7 दिन पहले शादी कर आई दुल्हन के कमरे में पुलिस शराब खोजने के लिए घुस गई.

देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि देर शाम अचानक बुटन भगत के घर में दर्जनों की संख्या में पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम बिना किसी महिला पुलिस के घुस गई और छापेमारी के नाम पर पूरे घर को अस्त-व्यस्त कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम दुल्हन के कमरे में घुस गई और सभी सामान को इधर-उधर बिखेर दिया. वैशाली पुलिस की इस कार्रवाई से घर के लोग परेशान हो गए.

बताया जाता है कि, वैशाली पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने नई नवेली दुल्हन के कमरे की एक-एक सामान की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस के साथ कोई महिला सिपाही मौजूद नहीं थी. हालांकि, तलाशी के बाद जब कमरे में कुछ नहीं मिला तो प्रशासन सॉरी बोलकर चलता बना. यह तमाशा लगभग आधे घंटे से ज्यादा चला.

जब घरवालों ने छापे को लेकर सवाल पूछा तो बताया गया कि किसी ने सूचना दी थी कि घर में शराब की पेटियां रखी गई है. इस सूचना के बाद पुलिस की टीम उत्पाद विभाग के साथ तलाशी लेने पहुंची थी. हालांकि, घर के लोगों ने पुलिस से यहां तक कहा कि घर में नई दुल्हन आई है, फिर भी पुलिस ने घर की तलाशी ली और घर से कुछ नहीं मिलने पर माफी मांग ली और चलते बने. घरवालों का कहना था पुलिस की इस कार्रवाई से समाज में उनकी नाक कट गई है. रेड करना भी था तो महिला कॉन्स्टेबल के साथ रेड कर सकते थे.

नई दुल्हन पूजा कुमारी ने बताया कि बिना किसी वारंट या महिला पुलिसकर्मी के घर की तलाशी ली गई. वहीं घर की मालकिन शीला देवी ने कहा कि बिना किसी महिला पुलिस के घर में घुसने से उनकी काफी बेइज्जती हुई है. वह मरीज हैं, उनकी धड़कन तेज हो गई थी और वो बेहोश हो रही थी.

ये भी पढ़ें:शादी समारोह में छापेमारी पर RJD को ऐतराज, BJP भी बोली- शराबबंदी के नाम पर पुलिसिया जुल्म बर्दाश्त नहीं

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 17, 2021, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.