वैशाली: बिहार में अपराध (crime in bihar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ पुलिस प्रशासन शराब तस्करों से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधी पुलिस की नींदे उड़ाकर रखे हुए हैं. ताजा मामला हाजीपुर का है. जहां बेलगाम अपराधियों ने बिजली विभाग के कर्मचारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सीने में 7 से 8 गोलियां बरसाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अजय तिवारी के रुप में हुई है. हाजीपुर लालगंज रोड में स्थित केदार चौक का है. बताया जाता है कि मृतक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का करीबी था.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर में ज्वेलरी शॉप से लूट, स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
वैशाली में बिजली कर्मचारी की हत्या: घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक पर मुकुल किराना स्टोर के नाम से अजय तिवारी का दुकान है. जहां वह सुबह बैठे हुए थे. तभी बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और सिगरेट की मांग करने लगे और जब दुकान का स्टाफ सिगरेट निकालने लगा. इसी बीच अपराधियों ने अजय तिवारी पर गोलियों की बौछार (man shot dead in hajipur) कर दी. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि अजय कुमार तिवारी हाजीपुर बिजली विभाग में लाइन मैन के रूप में तैनात थे. जो मीनापुर राई गांव के रहने वाले थे. मृतक की पत्नी पिंकी देवी इस्माईलपुर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य है.
वैशाली में बढ़ गया अपराध: घटना की सूचना मिलते ही हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके है. पुलिस को अपराधियों से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ दारू और बालू के कलेक्शन में लगी हुई है. जिसका नतीजा है कि एक ही क्षेत्र में 12 घण्टे के अंदर गोलीबारी की दूसरी घटना घटी है. अजय तिवारी के पिता महेश तिवारी की भी हत्या 2009-10 में अपराधियों ने गोली मारकर ही कर दी थी और अब अजय तिवारी की हत्या हो गई है. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है. हालांकि परिजनों ने किसी भी तरह की दुश्मनी से इंकार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल: आज की घटना से ठीक पहले हाजीपुर लालगंज रोड पर अपराधियों देर शाम एक स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दौरान अपराधियों ने लाखों रुपये की लूट ((Loot from jewelry shop in Hajipur)) भी की थी. इस घटना के ठीक अगले ही दिन बिजली विभाग के कर्मचारी की हत्या से लोगों में आक्रोश है. लोग पुलिस प्रशासन की गश्ती पर सवाल उठा रहे है.
"घटना सुबह की है. दो-तीन लोग कस्टमर बनकर दुकान पर आए और स्टाफ लोग सामान देने लगे. इसी बीच एक अपराधी पिस्तौल निकालकर गोली चलाने लगा. जिसमें से कई गोलियां मेरे भाई को लगी. वहां किराना दुकान है. जिसको स्टाफ लोग चलाता है. लेकिन संयोग से सुबह में वह वहां गए थे. अपराथी चार की संख्या में थे. दो दुकान पर और दो नीचे". -संजीत तिवारी, मृतक का छोटा भाई.
"अजय तिवारी जी लालगंज रोड में रहने वाले हैं. उनको सुबह-सुबह ही अपराधियों ने गोली मार दिया है. जिससे उनकी मौत हो गई है. गर्दन से लेकर और सीने तक कई गोली मारी गई है. अपराधी बेलगाम है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. कोई कार्यवाई नहीं हो रही है. बिहार पुलिस दारू और बालू में लगा हुआ. अपराधी का मनोबल बढ़ा हुआ है" - अवधेश सिंह, भाजपा विधायक, हाजीपुर.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में पैसा लेनदेन के मामले में RJD नेता ने की फायरिंग, LJPR नेता के बेटे को लगी गोली