वैशालीः बिहार के वैशाली में शराबियों ने पुलिस पर हमला (Drunken attacked police in Vaishali) कर दिया. पुलिस हुड़दंग मचा रहे शराबियों को पकड़ने गई. इसी दौरान पुलिस पर शराबियों ने हमला कर दिया. इस घटना में दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को चोट लगने की सूचना है. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है. पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. यह घटना हाजीपुर-पटना गांधी सेतु के पास की है.
ये भी पढ़ेंः वैशाली में शराबी गिरफ्तार, खुद को थानेदार बताकर लोगों से कर रहा था पैसे की उगाही
शराब पीकर हंगामें की सूचना पर पहुंची थी पुलिसः हाजीपुर में शराब के नशे में चूर युवकों के हंगामा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस के ऊपर बदमाशों ने हमला कर दिया. इसमें एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को हल्की चोट आई है. आनन-फानन में सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी लौट गए. बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
घटना के बारे कुछ भी बताने से इंकार कर रही पुलिसः इस घटना के बारे में पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. सूत्रों के अनुसार बीती रात नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हाजीपुर-पटना गांधी सेतु के पास कुछ युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं. सूचना के आधार पर नगर थाना की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची तो करीब आधे दर्जन से ज्यादा युवक नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे थे और पुलिस को देखते ही पुलिस पर हमला कर दिया. सूत्रों की माने तो सभी हथियार से लैस थे. अफरातफरी के दौरान ही एक बदमाश ने पिस्तौल के बट से दरोगा पर हमला कर दिया. इसमें दारोगा की एक अंगुली में गंभीर चोट लगी है. पुलिस इससे पहले कुछ समझ पाती हुड़दंगी मौके से फरार हो गए.
"ऐसी कोई घटना मेरे संज्ञान में नहीं आया है. इसलिए इस विषय में मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकता हूं" - ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ
देर रात की घटना के बाद सुबह पांच लोगों को किया गया गिरफ्तारः घटना के बाद सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी वापस चले गए. पुलिस सूत्रों की माने तो घटना की सूचना के बाद सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में अहले सुबह से ही पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. शहर के जढुआ, नखास चौक, मस्जिद चौक आदि जगहों पर छापेमारी कर पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस विषय में जब सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश से पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट तौर से कहा उनकी जानकारी में अभी तक बात नहीं आई है. जाहिर पुलिस पहले जवाबी कार्रवाई कर अपराधियों के बढ़े हुए मनोबल को तोड़ने के प्रयास में लग गई है. बता दें कि सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश पूर्व में हाजीपुर के सदर थाना अध्यक्ष रह चुके हैं ऐसे में उन्हें क्षेत्र के बारे में काफी कुछ पता है. तब उन्होंने कई इनामी अपराधी को पकड़ने का काम भी किया था. शायद यही कारण है कि क्राइम कंट्रोल के लिए उन्हें पुनः हाजीपुर का एसडीपीओ सदर बनाया गया है.