ETV Bharat / state

ये कैसी शराबबंदी! एंबुलेंस से कई जगहों पर ठोकर मारने के बाद सड़क किनारे नाले में गिरा शराबी चालक

शराबबंदी वाले बिहार (Liquor Ban In Bihar) में एक एंबुलेंस चालक शराब के नशे में चूर होकर हाई वोल्टेज ड्रामा करता नजर आया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख कर लोग यही पूछ रहे हैं, ये कैसी शराबबंदी?

f
f
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 7:15 AM IST

Updated : Oct 19, 2022, 11:34 AM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में शराब के नशे में चूर एक एंबुलेंस चालक (Ambulance Driver High Voltage Drama In Vaishali) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शराबी ड्राइवर हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए नजर आ रहा है. कभी वो उठ रहा है, तो कभी गिर रहा है. शराब का नशा उस पर इतना हावी है कि उसे कुछ सुझाई नहीं दे रहा. लड़खड़ाते कदमों से वो गंदे पानी में जा गिरा और वहां मौजूद लोग उसे संभालाने की कोशिश में लगे रहे. बाद में पुलिस ने उसे किसी तरह गिरफ्तार किया. ये पूरा वाक्या गोरौल प्रखंड के गोरौल थाना क्षेत्र (Goraul Police Station) का है.

ये भी पढ़ेंः आधी रात शराब के नशे में प्रेमिका के घर पहुंच गए दारोगा जी.. लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर देखिए क्या हुआ

होश हवास खो चुका था ड्राइवरः वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सड़क किनारे गंदे नाले के पानी में पड़ा हुआ है और लोग शोर शराबा मचा रहे हैं. इसी बीच स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचती है और नशे में चूर एंबुलेंस चालक को काफी मेहनत मशक्कत के बाद नाले से बाहर निकाल कर गिरफ्तार करती है. स्थानीय लोगों के मुताबिक नशे में धुत एंबुलेंस चालक मुजफ्फरपुर से हाजीपुर की ओर आ रहा था. उसने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि वह होश हवास खो कर एम्बुलेंस चला रहा था. कई जगहों पर उसने ठोकर भी मारी थी.

शराबी चालक का वीडियो वायरलः लोगों ने बताया कि नशे के कारण एम्बुलेंस चालक का गाड़ी पर नियंत्रण नहीं था. जिसको देखकर आसपास के लोग एंबुलेंस के पीछे लग गए. यहां तक कि स्थानीय लोगों द्वारा एम्बुलेंस पर रोड़े भी फेंके गए. लोगों की उग्र भीड़ देखकर चालक ने एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और छुपने के क्रम में एक नाले में जा गिरा. जहां कुछ लोगों ने मोबाइल से उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

एंबुलेंस चालक गिरफ्तारः इसी बीच मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और काफी मेहनत मशक्कत के बाद एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो कितना पुराना है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक 3 से 4 दिन पहले की यह घटना है.

वैशालीः बिहार के वैशाली में शराब के नशे में चूर एक एंबुलेंस चालक (Ambulance Driver High Voltage Drama In Vaishali) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शराबी ड्राइवर हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए नजर आ रहा है. कभी वो उठ रहा है, तो कभी गिर रहा है. शराब का नशा उस पर इतना हावी है कि उसे कुछ सुझाई नहीं दे रहा. लड़खड़ाते कदमों से वो गंदे पानी में जा गिरा और वहां मौजूद लोग उसे संभालाने की कोशिश में लगे रहे. बाद में पुलिस ने उसे किसी तरह गिरफ्तार किया. ये पूरा वाक्या गोरौल प्रखंड के गोरौल थाना क्षेत्र (Goraul Police Station) का है.

ये भी पढ़ेंः आधी रात शराब के नशे में प्रेमिका के घर पहुंच गए दारोगा जी.. लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर देखिए क्या हुआ

होश हवास खो चुका था ड्राइवरः वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सड़क किनारे गंदे नाले के पानी में पड़ा हुआ है और लोग शोर शराबा मचा रहे हैं. इसी बीच स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचती है और नशे में चूर एंबुलेंस चालक को काफी मेहनत मशक्कत के बाद नाले से बाहर निकाल कर गिरफ्तार करती है. स्थानीय लोगों के मुताबिक नशे में धुत एंबुलेंस चालक मुजफ्फरपुर से हाजीपुर की ओर आ रहा था. उसने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि वह होश हवास खो कर एम्बुलेंस चला रहा था. कई जगहों पर उसने ठोकर भी मारी थी.

शराबी चालक का वीडियो वायरलः लोगों ने बताया कि नशे के कारण एम्बुलेंस चालक का गाड़ी पर नियंत्रण नहीं था. जिसको देखकर आसपास के लोग एंबुलेंस के पीछे लग गए. यहां तक कि स्थानीय लोगों द्वारा एम्बुलेंस पर रोड़े भी फेंके गए. लोगों की उग्र भीड़ देखकर चालक ने एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और छुपने के क्रम में एक नाले में जा गिरा. जहां कुछ लोगों ने मोबाइल से उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

एंबुलेंस चालक गिरफ्तारः इसी बीच मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और काफी मेहनत मशक्कत के बाद एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो कितना पुराना है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक 3 से 4 दिन पहले की यह घटना है.

Last Updated : Oct 19, 2022, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.