ETV Bharat / state

Vaishali News: चलती ट्रेन के AC कोच में शराब पीकर यात्री का ड्रामा, रेल पुलिस ने दबोचा.. देखें VIDEO - हाजीपुर रेलवे स्टेशन

बिहार के वैशाली स्थित हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन के ऐसी कोच में शराब पीकर यात्री ने जमकर ड्रामा किया. साथी में सफर कर रहे यात्रियों की कंप्लेन पर शख्स को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया. यहां देखें रेल पुलिस की पूरी करवाई का LIVE VIDEO...

हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में हंगामा
हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में हंगामा
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 8:40 AM IST

हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में यात्री का हंगामा

वैशाली: बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर तब अफरा-तफरी मच गई जब अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन की एसी कोच से काफी जद्दोजहद के बाद रेल पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार किया. शराबी इतने नशे में था कि उसे गिरफ्तार करने में रेल पुलिस के भी पसीने छूट गए. बताया जा रहा है कि रेल कंट्रोल की ओर से वैशाली जिले के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी को सूचित किया गया था कि एक यात्री शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. कोच में महिलाएं और बच्चे भी काफी संख्या में मौजूद थे ऐसे में वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने शराबी को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. एक यात्री ने इसकी शिकायत रेल कंट्रोल कर दी. आनन-फानन इसे लेकर कार्रवाई की गई.

पढ़ें-Patna News: ट्रेन की छत पर युवक करने लगा तांडव, फिर हुआ ऐसा...देखें VIDEO

जांच में शराब पीने की हुई पुष्टि: जब 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस हाजीपुर के प्लेटफार्म नंबर 3 पर आकर रुकी तो इंस्पेकर साकेत कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी के जवान ट्रेन में दाखिल हुए और फिर शराब पीकर हंगामा कर रहे यात्री को ट्रेन से उतार लिया गया. ट्रेन से यात्री को नीचे उतारने में आरपीएफ को काफी मेहनत करनी पड़ी. वहीं ट्रेन से प्लेटफार्म पर आने के बाद भी यात्री नशे में लड़खड़ा रहा था. वहीं गिरफ्तारी के बाद यात्री को हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हो गई. पकड़ा गया रेल यात्री कमल कुमार जम्मू कश्मीर के सांबा जिले का रहने वाला है.

"ट्रेन में महिलाएं और बच्चे भी रहते हैं ऐसे में शराब पीना अलग बात है लेकिन शराब पीकर हंगामा करना बिल्कुल गलत है. बिहार में शराबबंदी है लेकिन अन्य स्टेट में शराबबंदी नहीं है बावजूद ट्रेन में सफर के दौरान शराब पीकर हंगामा करना सही नहीं है." -कन्हैया कुमार, यात्री

आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई: वह इतने नशे में था कि आरपीएफ और जीआरपी भी उससे पूरी जानकारी हासिल नहीं कर पा रही थी. इस विषय में आरपीएफ थाना अध्यक्ष साकेत कुमार ने बताया कि कंट्रोल से सूचना मिली थी कि एसी बोगी में शराब के नशे में एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है. जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में उसे हिरासत में लिया गया और आगे की करवाई की जा रही है. ट्रेन से सफर कर रहे एक अन्य यात्री कन्हैया कुमार ने बताया कि ट्रेन में महिलाएं और बच्चे भी रहते हैं ऐसे में शराब पीना अलग बात है लेकिन शराब पीकर हंगामा करना बिल्कुल गलत है. इस विषय में जीआरपी थाना अध्यक्ष जय सिंह टीयू ने बताया कि हिरासत में लिए गए रेलयात्री का मेडिकल जांच हाजीपुर सदर अस्पताल में कराया गया जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है.

"कंट्रोल से सूचना मिली थी एसी बोगी में शराब के नशे में एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है. जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में उसे हिरासत में लिया गया और आगे की करवाई की जा रही है."- साकेत कुमार, थानाध्यक्ष, आरपीएफ, हाजीपुर

"हिरासत में लिए गए रेलयात्री का मेडिकल जांच हाजीपुर सदर अस्पताल में कराया गया जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है." - जय सिंह टीयू, जीआरपी थानाध्यक्ष हाजीपुर

हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में यात्री का हंगामा

वैशाली: बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर तब अफरा-तफरी मच गई जब अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन की एसी कोच से काफी जद्दोजहद के बाद रेल पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार किया. शराबी इतने नशे में था कि उसे गिरफ्तार करने में रेल पुलिस के भी पसीने छूट गए. बताया जा रहा है कि रेल कंट्रोल की ओर से वैशाली जिले के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी को सूचित किया गया था कि एक यात्री शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. कोच में महिलाएं और बच्चे भी काफी संख्या में मौजूद थे ऐसे में वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने शराबी को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. एक यात्री ने इसकी शिकायत रेल कंट्रोल कर दी. आनन-फानन इसे लेकर कार्रवाई की गई.

पढ़ें-Patna News: ट्रेन की छत पर युवक करने लगा तांडव, फिर हुआ ऐसा...देखें VIDEO

जांच में शराब पीने की हुई पुष्टि: जब 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस हाजीपुर के प्लेटफार्म नंबर 3 पर आकर रुकी तो इंस्पेकर साकेत कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी के जवान ट्रेन में दाखिल हुए और फिर शराब पीकर हंगामा कर रहे यात्री को ट्रेन से उतार लिया गया. ट्रेन से यात्री को नीचे उतारने में आरपीएफ को काफी मेहनत करनी पड़ी. वहीं ट्रेन से प्लेटफार्म पर आने के बाद भी यात्री नशे में लड़खड़ा रहा था. वहीं गिरफ्तारी के बाद यात्री को हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हो गई. पकड़ा गया रेल यात्री कमल कुमार जम्मू कश्मीर के सांबा जिले का रहने वाला है.

"ट्रेन में महिलाएं और बच्चे भी रहते हैं ऐसे में शराब पीना अलग बात है लेकिन शराब पीकर हंगामा करना बिल्कुल गलत है. बिहार में शराबबंदी है लेकिन अन्य स्टेट में शराबबंदी नहीं है बावजूद ट्रेन में सफर के दौरान शराब पीकर हंगामा करना सही नहीं है." -कन्हैया कुमार, यात्री

आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई: वह इतने नशे में था कि आरपीएफ और जीआरपी भी उससे पूरी जानकारी हासिल नहीं कर पा रही थी. इस विषय में आरपीएफ थाना अध्यक्ष साकेत कुमार ने बताया कि कंट्रोल से सूचना मिली थी कि एसी बोगी में शराब के नशे में एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है. जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में उसे हिरासत में लिया गया और आगे की करवाई की जा रही है. ट्रेन से सफर कर रहे एक अन्य यात्री कन्हैया कुमार ने बताया कि ट्रेन में महिलाएं और बच्चे भी रहते हैं ऐसे में शराब पीना अलग बात है लेकिन शराब पीकर हंगामा करना बिल्कुल गलत है. इस विषय में जीआरपी थाना अध्यक्ष जय सिंह टीयू ने बताया कि हिरासत में लिए गए रेलयात्री का मेडिकल जांच हाजीपुर सदर अस्पताल में कराया गया जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है.

"कंट्रोल से सूचना मिली थी एसी बोगी में शराब के नशे में एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है. जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में उसे हिरासत में लिया गया और आगे की करवाई की जा रही है."- साकेत कुमार, थानाध्यक्ष, आरपीएफ, हाजीपुर

"हिरासत में लिए गए रेलयात्री का मेडिकल जांच हाजीपुर सदर अस्पताल में कराया गया जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है." - जय सिंह टीयू, जीआरपी थानाध्यक्ष हाजीपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.