वैशाली : बिहार के हाजीपुर प्रखंड के (Vaishali DM action on CO Hajipur ) अंचलाधिकारी मुकुल झा को वैशाली जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने निलंबित कर दिया है. उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर कर दिया है. कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने, बिना सूचना दिए बैठकों से अनुपस्थित रहने और दाखिल-खारिज के अत्यधिक मामलों को निष्पादन हेतु लंबित रखने एवं दिए गए स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने के कारण डीएम ने की कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें : औरंगाबाद: शराब तस्कर को भगा देने के आरोप में 2 कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, एसपी ने किया निलंबित
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को कार्रवाई के भेजा पत्र : हाजीपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी मुकुल झा अपने दायित्व का सही से निर्वहन नहीं करने, कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने, बिना सूचना दिए बैठकों से अनुपस्थित रहने और दाखिल-खारिज के अत्यधिक मामलों को निष्पादन हेतु लंबित रखने जैसे आरोप लगा है. डीएम ने इस बाबत एक पत्र जारी किया है.
तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर किया तबादला : विभागीय अनुशासनिक प्राधिकार के द्वारा अंचलाधिकारी मुकुल झा को निलंबित करने का निर्णय लिया गया. स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर डीएम यशपाल मीणा के द्वारा अंचल अधिकारी हाजीपुर मुकुल कुमार झा के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए भेजा गया था. बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के प्रावधानों के तहत मुकुल झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर कर दिया है.
"जिला प्रशासन वैशाली कर्तव्य के प्रति लापरवाही और भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई हुई है. पदाधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहें और पूर्ण पारदर्शिता के साथ ईमानदारी से कार्य करें ताकि आमजन को अपेक्षित सेवाएं में पहुंचाई जा सके" -एसपाल मीना, डीएम, वैशाली
ये भी पढ़ें : मुंगेर एसपी ने दो पुलिस पदाधिकारियों को किया निलंबित, जानिए क्या हैं कारण...