सारणः शनिवार को सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला की तैयारियों का जायजा लिया. आज शाम 6 बजे प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील मोदी इस मेले का उद्घाटन करेंगे.
हरिहर क्षेत्र पशु मेला की शुरुआत
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार मेला शुरूआती बेहतर होगा. 32 दिनों तक चलने वाले इस मेले में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे. इसमें वर्तमान समय के उभरते गायक और रियलिटी शो के कलाकार भी शिरकत करेंगे.
हाथियों की खरीद-बिक्री पर पाबंदी
हाथी से जुड़े सवाल पर उन्होंने बताया कि हाथी मालिकों को इस बार निमंत्रण दिया गया है. वे वन विभाग के डीएफओ को सूचना देकर कार्तिक पूर्णिमा के दिन अपने हाथी को गंगा स्नान करा सकते हैं. डीएम ने बताया कि सभी हाथी को क्राउड से बचाने का कार्य होगा और उनके साथ अमानवीय घटना नहीं होगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि मेले में सभी हाथियों की खरीद-बिक्री पर पूरी पाबंदी होगी.
मेले में फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन
वहीं, डीएम ने बताया कि इस मेले में फैशन शो, खेल कूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दंगल, नवीनतम कार्यक्रम, पुस्तक मेला, खाने पीने का दर्जनों देशी व्यंजन, एक दर्जन गंगा घाटों पर लाइट, सीसीटीवी, जल की व्यवस्था की गई है. उन्होंने जनता से मेले में शांतिपूर्ण ढंग से आने का आग्रह भी किया.
1 हजार से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती
पिछले वर्ष हाथी मालिकों को मेले में आने के लिये प्रशासन ने निमंत्रण नहीं दिया था. इसके चलते दर्शकों को भारी निराशा हुई थी. इस बार मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का हाथी, घोड़ा और गाय नहीं दिखेगा. पिछले वर्ष मेला परिसर में बाहुबली अनंत सिंह के समर्थकों का एक अन्य विक्रेता से तनातनी हो गई थी. इसको लेकर पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. वहीं, इस बार मेले परिसर में एक हजार से ज्यादा महिला और पुरूष पुलिस बल को तैनात किया गया हैं. साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा डीएसपी, 20 इंस्पेक्टर और स्थानीय थाना इंचार्ज को लगाया गया है.