वैशाली: बिहार के वैशाली के हाजीपुर स्थित पासवान के पास आयोजित चौरसिया महासम्मेलन (Chaurasia Mahasammelan in Hajipur) में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल हुए. उन्होंने दीप जलाकर सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन में देश के कई इलाके से चौरसिया समाज के लोग जुटे थे. तेजस्वी यादव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चौरसिया समाज अगर मेरा साथ दो कदम चलकर देगा तो हम चार कदम चलेंगे. लेकिन अगर इस समाज का कोई व्यक्ति गलत करेगा तो उसे नहीं छोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- RJD Iftar Party: आज तेजस्वी यादव देंगे इफ्तार पार्टी, राबड़ी आवास पर लगेगा महागठबंधन का जमावड़ा
चौरसिया महासम्मेलन में शामिल हुए तेजस्वी: तेजस्वी यादव ने एकता, शांति और प्रेम बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि शांति और भाइचारे से ही राज्य और देश का विकास हो सकता है. उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग राजद पर यादव और मुस्लिम की पार्टी होने का टैग लगा देते है, लेकिन राजद ए टू जेड की पार्टी है. जिसके कारण ही पिछली बार चौरसिया समाज के देव कुमार चौरसिया को टिकट दिया था, लेकिन बहुत कम अंतर से हम चुनाव हार गए. लेकिन इस बार फिर से प्रयास करेंगे.
जहां अमन होगा वहीं विकास संभव: तेजस्वी प्रसाद यादव ने बताया कि चौरसिया समाज के पारंपरिक पान के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने योजना बनाई है और 40 करोड़ की लागत से बिदुपुर में काम किया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने मंच से भगवान बुद्ध को याद करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध ने कहा था, जहां अमन और चैन होगा. वहीं विकास होगा. राष्ट्रीय जनता दल में नए जमाने की बात है. सभी का साथ होगा, तब ही विकास संभव है.
"सरकार बनने के बाद भी हमने कहा कि पान की खेती को लेकर एक बेहतर काम हो. वह काम हुआ है कि बिदुपुर में 40 करोड़ की लागत से पान की खेती का सब कुछ खोला जा रहा है. कुछ लोग भारतीय जनता दल को टैग लगा देता है कि यह पार्टी केवल मुसलमान और यादवों की है. हम यह कहना चाहते हैं कि हम नए लोग हैं प्रदेश को आगे बढ़ाना चाहते हैं जब तक सभी लोगों को साथ लेकर के नहीं चलेंगे हम सफल नहीं होंगे. राष्ट्रीय जनता दल ए टू जेड की पार्टी है और जो लोग शांति प्यारा सुकून चाहते हैं या जहां होता है वहीं राज्य और देश विकसित करते हैं जहां एकता हो. महात्मा बुद्ध ने भी कहा था जहां अमन चैन है वही विकास है."- तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री, बिहार