वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बाग दुल्हन गाछी से युवक का शव बरामद (Dead body of youth recovered from Dulhan Gachi) होने से सनसनी फैल गई. शव के पास एक यूज किया हुआ सिरिंच ओर एक साधारण चाकू मिला है. युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि, चर्चा है कि युवक की मौत नशे से हो सकती है. बताया गया कि किसी व्यक्ति ने युवक के शव को देखकर शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. तत्काल ही इसकी जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी गई.
ये भी पढे़ं- पटना में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, राजस्थान का रहने वाला था मृतक
बगीचा से युवक का शव बरामद: सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर पुलिस ने काफी देर तक लोगों से पूछताछ की लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस द्वारा युवक के शव को अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. हालांकि इसके कुछ देर बाद ही मृत युवक की पहचान हो गई.
हत्या का लगाया जा रहा अनुमान: एक स्थानीय व्यक्ति ने युवक की पहचान कर बताया कि मृतक नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी अनवरपुर निवासी उदय कुमार का पुत्र किशन कुमार है. पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के पहुंचने के बाद ही युवक के बारे में अन्य जानकारी मिल पाएगी. मृत युवक की मौत कैसे हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि पास से मिले फिर सिरिंच और चाकू के आधार पर मामला हत्या का भी हो सकता है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि नशे की ओवर डोज से युवक की मौत हुई हो सकती है. हालांकि मौत का कारण क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. इस विषय में नगर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई थी कि एक युवक का शव एक आम बागान स्थित जमीन पर पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण ठंड लगने से प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह और स्पष्ट तौर से बताई जा सकती है.
"स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई थी कि एक युवक का शव एक आम बगान स्थित जमीन पर पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण ठंड लगने से प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह और स्पष्ट तौर से बताई जा सकती है."- सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष, नगर थाना हाजीपुर