ETV Bharat / state

वैशाली: लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - वैशाली में युवक की हत्या

वैशाली में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं, इस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

vaishali
vaishali
author img

By

Published : May 17, 2020, 8:27 PM IST

Updated : May 18, 2020, 4:39 PM IST

वैशाली: सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी में रेलवे लाइन के पास से शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी राज कुमार सिंह के रूप में की है.

परिजनों ने बताया कि अविनाश कुमार ने कल शाम को फोन कर राज कुमार सिंह और राजू साह को अपने आवास पर पैसे देने के लिए बुलाया था. फोन पर बात होने के बाद राज कुमार सिंह और राजू साह दोनों बाइक से दिग्घी हाजीपुर के लिए निकल गए थे. रात में जब परिजनों ने राज कुमार के मोबाइल पर फोन किया, तो मोबाइल ऑफ आने लगा.

पैसे को लेकर विवाद
परिजनों ने देर रात में ही पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद सुबह में राज कुमार सिंह का शव बरामद किया गया. घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि दिग्घी निवासी अविनाश कुमार से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद अविनाश ने रविवार को दोनों को बुलाया था और हाजीपुर आने के बाद से दोनों युवक का मोबाइल फोन ऑफ आने लगा. परिजनों ने अविनाश कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि राज कुमार सिंह ने दस युवकों को सरकारी नौकरी के लिए अविनाश कुमार को 50-60 लाख रुपये दिए थे. उसी को लेकर विवाद चल रहा था. अविनाश ने पैसे वापस देने की लिए ही दोनों को बुलाया था. राज कुमार सिंह का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि राजू साह का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं घटना के बाद से अविनाश घर छोड़ कर फरार है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वैशाली: सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी में रेलवे लाइन के पास से शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी राज कुमार सिंह के रूप में की है.

परिजनों ने बताया कि अविनाश कुमार ने कल शाम को फोन कर राज कुमार सिंह और राजू साह को अपने आवास पर पैसे देने के लिए बुलाया था. फोन पर बात होने के बाद राज कुमार सिंह और राजू साह दोनों बाइक से दिग्घी हाजीपुर के लिए निकल गए थे. रात में जब परिजनों ने राज कुमार के मोबाइल पर फोन किया, तो मोबाइल ऑफ आने लगा.

पैसे को लेकर विवाद
परिजनों ने देर रात में ही पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद सुबह में राज कुमार सिंह का शव बरामद किया गया. घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि दिग्घी निवासी अविनाश कुमार से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद अविनाश ने रविवार को दोनों को बुलाया था और हाजीपुर आने के बाद से दोनों युवक का मोबाइल फोन ऑफ आने लगा. परिजनों ने अविनाश कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि राज कुमार सिंह ने दस युवकों को सरकारी नौकरी के लिए अविनाश कुमार को 50-60 लाख रुपये दिए थे. उसी को लेकर विवाद चल रहा था. अविनाश ने पैसे वापस देने की लिए ही दोनों को बुलाया था. राज कुमार सिंह का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि राजू साह का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं घटना के बाद से अविनाश घर छोड़ कर फरार है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : May 18, 2020, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.