वैशाली(हाजीपुर): बिदुपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-जंदाहा मार्ग के किनारे अर्धनग्न स्थिति में एक युवती का शव देखा गया. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
स्थानीय लोगों के अनुसार युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही हैं. वहीं, अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से यूवती के चेहरे पर तेजाब फेंकने की बात सामने आई है.
जांच में जुटी पुलिस
शव के पास से एक आईडी कार्ड मिला है. जो कि हाजीपुर लालगंज रोड स्थित इस्माइलपुर के रहने वाले एक युवक का है. बताया जाता है कि युवती बीते 3 दिनों से अपने घर से गायब थी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.