ETV Bharat / state

वैशालीः हाजीपुर स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से कस्टम विभाग ने जब्त की 18 लाख की सिगरेट - cigarette seized in hajipur

कस्टम के अधिकारियों और रेल पदाधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई से हाजीपुर में राजधानी एक्सप्रेस से 18 लाख की सिगरेट जब्त की गयी है. कस्टम के अधिकारी सिगरेट जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटे हैं.

सिगरेट
सिगरेट
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 6:11 AM IST

वैशाली: हाजीपुर स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से कस्टम विभाग ने 18 लाख की सिगरेट जब्त की है. कस्टम के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की है. सिगरेट जब्त करने के बाद कस्टम विभाग और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
राजधानी एक्सप्रेस से सिगरेट बरामद

जानकारी के मुताबिक हाजीपुर में कस्टम विभाग ने रेल पदाधिकारियों की मदद से राजधानी एक्सप्रेस से लगभग 18 लाख की सिगरेट बरामद की है. ये कार्रवाई गुरुवार की देर रात की गई है. दरअसल कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 02503 राजधानी एक्सप्रेस से अवैध विदेशी सिगरेट ला जाई जा रही है. सूचना के आधार पर कस्टम विभाग की टीम हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और इस बारे में संबंधित रेलवे के पदाधिकारियों को सूचना दी.

ये भी पढ़ें- 24 घंटे के भीतर 606 कार्टन विदेशी शराब जब्त

न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली भेजा जा रहा था सिगरेट

राजधानी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर तीन पर आने पर हाजीपुर कस्टम सुपरिडेंट आनंद कुमार मेहता, आरपीएफ के एसआई नरसिंह यादव, पार्सल बुकिंग क्लर्क राजकुमार और वाणिज्य अधीक्षक पार्सल अनिल कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने एसएलआर बोगी में छापा मारा. जहां से पुलिस ने लगभग 18 लाख रुपये मूल्य की विदेशी सिगरेट बरामद की. बताया जाता है कि ये सिगरेट कोरिया की है और न्यू जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली के लिए बुक की गई थी.

वैशाली: हाजीपुर स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से कस्टम विभाग ने 18 लाख की सिगरेट जब्त की है. कस्टम के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की है. सिगरेट जब्त करने के बाद कस्टम विभाग और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
राजधानी एक्सप्रेस से सिगरेट बरामद

जानकारी के मुताबिक हाजीपुर में कस्टम विभाग ने रेल पदाधिकारियों की मदद से राजधानी एक्सप्रेस से लगभग 18 लाख की सिगरेट बरामद की है. ये कार्रवाई गुरुवार की देर रात की गई है. दरअसल कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 02503 राजधानी एक्सप्रेस से अवैध विदेशी सिगरेट ला जाई जा रही है. सूचना के आधार पर कस्टम विभाग की टीम हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और इस बारे में संबंधित रेलवे के पदाधिकारियों को सूचना दी.

ये भी पढ़ें- 24 घंटे के भीतर 606 कार्टन विदेशी शराब जब्त

न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली भेजा जा रहा था सिगरेट

राजधानी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर तीन पर आने पर हाजीपुर कस्टम सुपरिडेंट आनंद कुमार मेहता, आरपीएफ के एसआई नरसिंह यादव, पार्सल बुकिंग क्लर्क राजकुमार और वाणिज्य अधीक्षक पार्सल अनिल कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने एसएलआर बोगी में छापा मारा. जहां से पुलिस ने लगभग 18 लाख रुपये मूल्य की विदेशी सिगरेट बरामद की. बताया जाता है कि ये सिगरेट कोरिया की है और न्यू जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली के लिए बुक की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.