वैशाली : बिहार के वैशाली में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया (Loot In Vaishali) है. बिदुपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सीएसपी से एक लाख रुपये की लूट की है. भैरवपुर के समीप स्थित इंडियन बैंक के सीएसपी से वारदात को अंजाम दिया गया है. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक के साथ मारपीट भी की. सीएसपी संचालक का कहना था अपराधी बोल रहे थे, 'पूरा रुपया निकाल नहीं तो ठोक देंगे.'
ये भी पढ़ें - वैशाली में थोक व्यापारी की दुकान में घुसकर गल्ला लूटा, सवा दो लाख रुपये ले गए बदमाश
तीन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम : अपराधियों के भागने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच. साथ ही डीआईओ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. बताया गया कि बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.
CSP से एक लाख की लूट : इस लूट की घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि सेंटर के अंदर घुसते ही अपराधियों ने शटर को आधा बंद कर दिया. इसके बाद पिस्टल का भय दिखाकर वहां मौजूद ग्राहक और स्टाफ को अपने कब्जे में ले लिया और लूटपाट शुरू कर दी. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक विकास कुमार के साथ मारपीट की और करीब एक लाख लूटकर भाग निकले.
CCTV खंगाल रही पुलिस : अपराधियों के भागने के बाद सीएसपी संचालक और वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया तब तक तीनों अपराधी दूर भाग चुके थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अपराधियों की शिनाख्त करने के लिए मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
"इंडियन बैंक के सीएसपी से बाइक सवार तीन अपराधियों द्वारा एक लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. पुलिस मौके से मिले सीसीटीवी वीडियो के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त करने में जुट गई है. बहुत जल्द अपराधियों का पता लगा लिया जाएगा."- फैयाज हुसैन, थानाध्यक्ष, बिदुपुर