सोनपुर: नए साल के मौके पर बाबा हरिहर नाथ मंदिर (Harihar Nath Temple Of Sonpur) में लोगों की भारी भीड़ ने पूजा-अर्चना की. 2022 के पहले दिन शनिवार को बाबा हरिहर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वैशाली जिले के अन्य पिकनिक स्थलों की तुला करें तो बाबा हरिहर नाथ में कहीं ज्यादा भीड़ (Crowd Of Devotees In Harihar Nath Temple) थी. माना जा रहा है कि मास शिवरात्रि और तिरोदर्शी युक्त चतुर्दशी होने से भी लोगों ने साल के प्रथम दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना से करने को महत्व दिया.
यह भी पढ़ें - नए साल के मौके पर पटना महावीर मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़, दर्शन के लिए लगी दिखी लंबी कतार
इस वर्ष 2022 की शुरुआत शनिवार दिन से हो रही है. यह भी एक कई लोगों को आस्था से ज्यादा जोड़ रहा है. क्योंकि बाबा हरिहर नाथ मंदिर में एक ही सिला में हरि यानी विष्णु और हर यानी शिव का वास है. इसलिए यहां श्रद्धालु की आस्था और भी बढ़ जाती है. इस संदर्भ में मंदिर के मुख्य पुजारीओं में एक बम बम बाबा ने बताया कि आज अंग्रेजी नववर्ष है. वैसे तो हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाता है. लेकिन आज नव वर्ष और मास शिवरात्रि है. इस वजह से भी लोगों की भीड़ ज्यादा है.
बम बम बाबा का यह भी कहना है कि भक्त कोरोना से त्राहिमाम हो गए हैं. जो लोग ईश्वर पर विश्वास नहीं करते थे, उनका भी विश्वास ईश्वर पर हो गया है कि अब यही बचा सकते हैं. लोग ईश्वर की शरण में नतमस्तक होकर त्राहिमाम कर रहे हैं. इस वजह से भी यहां इस वर्ष ज्यादा भीड़ है.
पुजारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नए साल में निश्चित रूप से करोना से मुक्ति मिलेगी. भगवान सब अच्छा करेंगे. सब का दिन अच्छा गुजरेगा. क्योंकि हर दुख का अंत जरूर होता है. वहीं, मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु गुड्डू कुमार ने बताया कि उनका दिन अच्छा बीते इसलिए वह साल के पहले दिन पूजा-अर्चना करने यहां आए हैं.
नव वर्ष को सभी लोग अपनी-अपनी तरह से मना रहे हैं. कुछ लोग कोरोना के कारण घर में ही खुशियां मना रहे हैं, तो कुछ लोग पिकनिक स्थल पर जाकर अपने परिवार के साथ खुशियां मना रहे हैं. वहीं एक बड़ा तबका ऐसा भी है जो मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर नववर्ष मना रहा है. कुछ लोग आज के दिन दान पुण्य और गरीबों की मदद कर अपना नया वर्ष को मना रहे हैं.
यह भी पढ़ें - पूर्णिया की बालाजी मंदिर में चोरी, कैश और चांदी समेत सोने के मुकुट तक ले गए चोर
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP