वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराध (Crime In Vaishali) थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की सख्ती के बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिदुपुर में बाइक सवार व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घालय को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां से पटना रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:पटना में अपराधियों ने घेरकर दो कार सवारों को गोलियों से भून डाला
घायल व्यक्ति का नाम तिलकेश्वर सिंह है, जो बिदुपुर थाना इलाके के चांदपुरा सैदाबाद का रहने वाला है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपने संबंधी से मिलने के लिए मथुरा गया हुआ था. वहां से लौटने के क्रम में पानापुर चौक के पास तीन की संख्या में पैदल अपराधियों ने उन्हें चाचा कह कर रोका, इसके बाद उन्हें प्रणाम किया और नजदीक से सीने का निशाना लगाकर गोली चला दी.
बदमाशों का निशाना थोड़ा सा चुक गया और गोली बाजू को छू कर निकल गई. इस वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल (Hajipur Sadar Hospital) निजी वाहन से लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है.
सदर अस्पताल पहुंचे घायल व्यक्ति के पुत्र राहुल कुमार सिंह ने बताया कि 'उन्हें स्थानीय मुखिया ने जानकारी दी कि तुम्हारे पिता को किसी ने गोली मार दी है. जिसके बाद वह सदर अस्पताल पहुंचे हैं.' वहीं मामले की जांच करने पहुंचे बिदुपुर थाना के सब इंस्पेक्टर यशवंत कुमार मिश्रा ने बताया कि मथुरा गांव में किसी संबंधी के यहां से मिलकर लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई है. घायल फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. इलाज चल रहा है, उनके बयान से स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:Purnea Crime News: ग्राहक बन दुकान पर पहुंचा अपराधी, लूटपाट के दौरान व्यवसायी को मारी गोली
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP