वैशाली: बिहार में अपराधी कितने बेखौफ हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के एक रिश्तेदार को अपराधियों ने गुरुवार की रात गोली मार दी. घटना बराटी थाना क्षेत्र के चक बीबीपुर के पास की है, जहां बाइक लूट का प्रयास करने के दौरान विरोध करने पहुंचे सीमेंट कारोबारी शिवचंद्र सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी.
'मदद करना पड़ा भारी'
दरअसल, बराटी थाना क्षेत्र के चक बीबीपुर के नजदीक बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक राहगीर की बाइक लूटने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान उधर से गुजर रहे सीमेंट कारोबारी शिवचंद्र सिंह वहां अचानक पहुंच गए. उन्होंने अपराधियों को बाइक लूटने से रोका, इससे गुस्साए अपराधियों ने राहगीर को छोड़कर सीमेंट कारोबारी को ही गोली मार दी. घटना के बाद घायल कारोबारी को आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घायल स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है.