वैशालीः बिहार के वैशाली में हत्या (Murder In Vaishali) का मामला सामने आया है. जमीन विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के चांदपुरा ओपी थाना क्षेत्र के आजमपुर चक गोला गांव की बतायी जा रही है. शुक्रवार की सुबह में टॉयलेट जाने के दौरान गोली मार दी. घटना से एक दिन पहले ही युवक को हत्या की धमकी दी थी, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
20 दिनों से चल रहा था झगड़ाः मृतक की पहचान विक्रम सिंह(24) के रूप में हुई है. पिता विजय शंकर सिंह सीआरपीएफ असम में पोस्टेड हैं. विक्रम ग्रेजुएशन फाइनल ईयर का छात्र था. परिजनों के अनुसार पड़ोसी दिनेश प्रसाद सिंह से जमीन विवाद चल रहा है. पिछले 20 दिनों से झगड़ा हो गया था. इसी विवाद में हत्या की गई है. परिजनों के अनुसार गुरुवार को हत्या की धमकी दी गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है.
टॉयलेट गया था, इसी दौरान मारी गोलीः मृतक के परिजनों का कहना है कि धमकी देने के बाद थाना में इसकी शिकायत की गई थी. पुलिस को वीडिया भी दिखाया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. शुक्रवार की सुबह विक्रम ट्वायलेट करने गया था. इसी दौरान गोली मार दी गई. इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
"जमीनी विवाद चल रहा है. गुरुवार को थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. शुक्रवार को ट्वायलेट करने गया था, इसी दौरान गोली मार दी. थानाध्यक्ष बोला ने कहा हम कुछ नहीं कर सकते हैं. दिनेश कुमार सिंह ने मेरे भाई को गोली मारी है." -विकास कुमार मृतक का भाई
जमीन विवाद में हत्याः घटना से एक दिन पहले का वीडियो भी परिजनों ने मीडिया को सौंपा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि दिनेश कुमार सिंह हाथ में राइफल लेकर धमकी दे रहा है. इस दौरान भद्दी भद्दी गाली देकर हत्या की धमकी दे रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. एसआई अमरजीत कुमार जमीन विवाद में हत्या की पुष्टि की है.
"आपसी जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा है. गोली चलने की सूचना मिली तो हमलोग गए. युवक को अस्पताल लाए. डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है." -अमरजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर चांदपुर ओपी
Bihar Police Constable Shot : बिहार के वैशाली में सिपाही की हत्या, पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा