वैशाली: बिहार के वैशाली में बदमाशों का तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक के शरीर में पांच गोलियां के निशान मिले हैं. एक गोली युवक के गले में, एक गोली पेट में, एक गोली पीठ के पास और दो गोलियां पैर में लगी हुई है. युवक के शरीर पर कुछ घसीटने जैसा भी ताजा जख्म का निशान है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में युवक की हत्या, परिजनों का आरोप- 'दोस्त बुलाकर ले गया था, उसी ने मारी गोली'
गोली मारकर युवक की हत्या: मृत युवक की पहचान युसूफ कौसर उर्फ हानि राज के रूप में हुई है, जो नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन निवासी नियाज कौसर का पुत्र बताया गया है. जानकारी के अनुसार युवक अपने घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर नगर थाना क्षेत्र के चौहाटा के पास एक दोस्त पवन कुमार के यहां चार दिनों से रह रहा था. हानि राज ने घटना से पहले देर शाम अपनी मां से फोन पर बात भी किया था. इसके ठीक बाद रात करीब 10 बजे हानि राज के घर वालों को उसके दोस्त का फोन आया कि उसे गोली मार दी गई है.
अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित: गोली लगने के बाद हनी राज को जोहरी बाजार स्थित गणपति नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जब हनी की मां और बहन गणपति नर्सिंग होम पहुंची तो उसका दोस्त पवन कुमार वहां से फरार हो गया और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया. इसके बाद हनिराज को गणपति नर्सिंग होम से हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के बाद से दोस्त फरार: इस हत्याकांड के विषय में पुलिस ने फिलहाल कुछ भी बोलने से साफ तौर से इनकार कर दिया है. वहीं हनी की मां फरीदाबाद बेगम ने बताया कि उनका बेटा चार दिनों से अपने दोस्त पवन कुमार के यहां रह रहा था, क्यों रह रहा था इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उन्हें पवन कुमार के द्वारा फोन कर घटना की जानकारी दी गई और नर्सिंग होम में बुलाया गया. जब वह अपनी बेटियों के साथ पहुंची तो वहां से पवन फरार हो गया और उसका मोबाइल भी बंद है.
फोन में हो सकता है हत्या का सुराग: मृतक हनी राज का मोबाइल फोन गायब है. बताया जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था, उसके फोन पर ही उसकी हत्या से पहले कॉल करके उसे बुलाया गया था. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हनी राज का मोबाइल मिलने के बाद उसकी हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मदद मिल सकती है. एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि हत्या के पीछे मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है. हनि राज को शायद पहले से इसकी आशंका थी इसीलिए वह अपने घर से दूर अपने दोस्त के यहां रह रहा था. हालांकि, सच्चाई क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
"चार दिनों से वह अपने दोस्त पवन कुमार के यहां रह रहा था, क्यों रह रहा था इसकी जानकारी मुझे नहीं है. मुझे पवन कुमार के द्वारा फोन कर घटना की जानकारी दी गई और नर्सिंग होम में बुलाया गया. जब हम अपनी बेटियों के साथ पहुंचे तो वहां से पवन फरार हो गया और उसका मोबाइल भी बंद है."- फरीदाबाद बेगम, मृतक की मां
"रात्रि करीब 9 बजकर 45 मिनट के पास आर्यन कॉलेज हाजीपुर के पास दो बाइक पर चार अपराधकर्मी द्वारा राज हनी पर गोली चलाई गई. उनकी पीठ पर चार से पांच गोली लगी और उनकी मौत हो गई. राजहनी का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है. वे नगर थाना में हुए एक फाइनेंस कंपनी से लूट मामले में शामिल थे. चार-पांच महिना पहले जेल से छुटा था. अपराधी के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है."- ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर