ETV Bharat / state

Vaishali News: सोने की सबसे बड़ी लूट को बांटने में हनी सिंह की हुई थी हत्या, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

देश की सबसे बड़ी सोने की लूट को बांटने में हनी सिंह की दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वैशाली पुलिस ने हनी सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल, 240 पीस जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में तीन अपराधी गिरफ्तार
वैशाली में तीन अपराधी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2023, 9:29 PM IST

वैशाली में तीन अपराधी गिरफ्तार

वैशाली: हाजीपुर में 55 किलो सोने की लूट की बंदरबांट को लेकर हनी सिंह की हत्या उसके चार दोस्तों ने मिलकर कर दी थी. वैशाली पुलिस ने अपराधी हनी सिंह की हत्या के नौ दिन के बाद पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल 240 पीस जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. वहीं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. हत्याकांड में शामिल कुछ और अपराधियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: खुलासा : 500 बकरों की बलि देने वाले हथियार से सगे भाई को टुकड़ों में काटकर फेंका था

वैशाली में तीन अपराधी गिरफ्तार: वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि 11 सिताम्बर 2023 को नगर थाना अंतर्गत राज हनी नाम के अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकड के खुलासे के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. जिसमें डीआईओ और टाउन पुलिस शामिल थी. गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में संलिप्त को स्वीकार कर ली है. उनके पास से दो देसी कट्टा 240 राउंड कारतूस बरामद किया है.

सोने के बंटवारे को लेकर हुई थी हत्या: एसपी ने बताया कि 2019 में हाजीपुर से मुथूट फाइनेंस कंपनी से लगभग 55 किलो सोने की लूट हुई थी. इस लूट का आरोपी राज हनी लगभग 5 महीने पहले जेल से बाहर आया था. इसके बाद से लूटे गए सोने के बंटवारे को लेकर इनमें आपसी विवाद था. इसी विवाद में राज हनी के दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी. गिरफ्तार अपराधियों में गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र का रहने वाला अशोक कुमार, इंद्रजीत कुमार व सदर थाना क्षेत्र के दिघी का रहने वाला विजय कुमार शामिल है.

"अपराधी हनी सिंह की हत्याकांड के नौ दिन के बाद पुलिस ने तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है. तीनों ने हत्याकांड में अपनी सलिप्तता स्वीकार कर ली है. उनके पास से दो देसी कट्टा 240 राउंड कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. हत्या का कारण आपस में पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद बताया गया है."-रवि रंजन, एसपी वैशाली

वैशाली में तीन अपराधी गिरफ्तार

वैशाली: हाजीपुर में 55 किलो सोने की लूट की बंदरबांट को लेकर हनी सिंह की हत्या उसके चार दोस्तों ने मिलकर कर दी थी. वैशाली पुलिस ने अपराधी हनी सिंह की हत्या के नौ दिन के बाद पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल 240 पीस जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. वहीं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. हत्याकांड में शामिल कुछ और अपराधियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: खुलासा : 500 बकरों की बलि देने वाले हथियार से सगे भाई को टुकड़ों में काटकर फेंका था

वैशाली में तीन अपराधी गिरफ्तार: वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि 11 सिताम्बर 2023 को नगर थाना अंतर्गत राज हनी नाम के अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकड के खुलासे के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. जिसमें डीआईओ और टाउन पुलिस शामिल थी. गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में संलिप्त को स्वीकार कर ली है. उनके पास से दो देसी कट्टा 240 राउंड कारतूस बरामद किया है.

सोने के बंटवारे को लेकर हुई थी हत्या: एसपी ने बताया कि 2019 में हाजीपुर से मुथूट फाइनेंस कंपनी से लगभग 55 किलो सोने की लूट हुई थी. इस लूट का आरोपी राज हनी लगभग 5 महीने पहले जेल से बाहर आया था. इसके बाद से लूटे गए सोने के बंटवारे को लेकर इनमें आपसी विवाद था. इसी विवाद में राज हनी के दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी. गिरफ्तार अपराधियों में गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र का रहने वाला अशोक कुमार, इंद्रजीत कुमार व सदर थाना क्षेत्र के दिघी का रहने वाला विजय कुमार शामिल है.

"अपराधी हनी सिंह की हत्याकांड के नौ दिन के बाद पुलिस ने तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है. तीनों ने हत्याकांड में अपनी सलिप्तता स्वीकार कर ली है. उनके पास से दो देसी कट्टा 240 राउंड कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. हत्या का कारण आपस में पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद बताया गया है."-रवि रंजन, एसपी वैशाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.