वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के नवसृजित थाना महिसौर के अजीतपुर चांदे पंचायत के उप मुखिया पति व आरजेडी नेता मैनैजर सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार बदमाशों ने मरूई चौक के पास उनको गोली मार दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने महुआ ताजपुर रोड बहुआरा के निकट शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया है और हंगामा कर रहे हैं.
वैशाली में RJD नेता की हत्या: अपराधियों के निशाने पर आम लोगों के साथ ही खास भी है. 3 दिसंबर को पटना में आरजेडी नेता ओमप्रकाश उर्फ बबलू पर हमला किया गया था. रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित सौभाग्य शर्मा पथ पर आरजेडी नेता पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. हालांकि इस गोलीबारी में वे बाल-बाल बच गए थे. वहीं गुरुवार रात को आरजेडी नेता की हत्या से वैशाली थर्रा गई है.
कार रुकवाई..बात की और फिर मार दी गोली: जानकारी के अनुसार मैनेजर सहनी अपनी कार से मूसापुर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान मरूई चौक पर एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनकी कार रुकवाई और उनसे बातचीत करने लगे. फिर देखते ही देखते उनको गोली मारकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
"महिसौर थाना अंतर्गत मैनेजर सहनी की दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शव का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सुपुर्द किया गया है. कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है."- सुरभ सुमन, एसडीपीओ महुआ
आक्रोशितों ने किया सड़क जाम: स्थानीय लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी और भागे-भागे मौके पर पहुंचे. स्थानीय आरजेडी नेता को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक आरजेडी मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ में पदाधिकारी बताए जाते हैं. वहीं घटना के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. सड़क जाम कर दिया गया है.
आधा दर्जन से भी ज्यादा राउंड फायरिंग: स्थानीय लोगों का कहना है कि पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था. इसी को लेकर उनको जान से मारने की धमकी भी मिली थी. देर शाम मैनेजर सहनी अपने फोर व्हीलर से चौक की तरफ निकले थे, जहां से लौटने के क्रम में उन्हें आवाज देकर अपराधियों ने रोका था. अपराधी भी फोर व्हीलर से ही बताए जा रहे हैं. पहले उनसे बातचीत की और फिर ताबड़तोड़ आधे दर्जन से ज्यादा राउंड गोलियां चल दी. चार से पांच गोलियां मैनेजर सहनी को लगी थी. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
"चौक से आ रहे थे उनको आवाज दिया. उनको इशारा देकर रोका गया और कहीं से कोई मौका नहीं दिया. लगातार गोली चलाने लगी. 4 से 5 गोलियां उनको लगी हैं. 5 7 दिन पहले उनको धमकी दिया गया था. पैसा के कारण झगड़ा हुआ था. रात को गोली मारा था इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उनकी रास्ते में मौत हो गई थी"- पंकज कुमार, स्थानीय