ETV Bharat / state

पुलिस ने 3 अपराधियों को दबोचा, बाइक चोरी समेत कई वारदात में आरोपी

विदित हो कि सोनपुर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से वाहन लूट, छिनताई और चोरी जैसे घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है. पुलिस हाल के सभी मामलों की तफ्तीश में जुटी है.

सोनपुर थाना
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 7:24 PM IST

छपरा: जिले की सोनपुर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने दो बाइक के साथ-साथ एक जली हुई अवस्था में स्कूटी भी बरामद किया है. पुलिस की मानें तो गिरफ्तार सभी चोर एक ही गिरोह से हो सकते हैं.
पुलिस ने बताया कि उन्हें स्कूटी लूटकर फरार होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद संज्ञान लिया गया और त्वरित कार्रवाई में धर-पकड़ की गई. सख्ती करने पर गिरोह के द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिए लूटी स्कूटी को जलाने की बात बताई गई. फिलहाल पुलिस आगे की तफ्तीश में जुट गई है.

इस मामले पर लिया गया संज्ञान
दरअसल, बीते बुधवार को पीड़ित गुंजन स्कूटी से अपने भाई सिद्धार्थ और दोस्त दीपक के साथ एक शादी समारोह से वापस सोनपुर थाना क्षेत्र में स्थित गंगाजल गांव ननिहाल लौट रहे थे. जब वे क्षेत्र के 3 नम्बर गुमटी पहुंचे ही थे कि वहां आधा दर्जन की संख्या में वाहन चोरों द्वारा हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया गया. मौका देख चोर स्कूटी लूट कर चंपत हो गए.

आक्रोशित निवासी

सूचना पर हुई कार्रवाई
घटना की जानकारी पीड़ित गुंजन ने स्थानीय थाना पुलिस को लिखित तौर पर दी. पुलिस इंचार्ज ने घटना के दिशा में अपनी दबिश बढ़ाई और एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस की कड़ाई से उसने घटना की सारी चिट्टा खोल दिया. बाद में पकड़े गए चोर से मिली जानकारी के बाद दो अन्य चोर को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार है.

हाल की अन्य घटनाएं
विदित हो कि सोनपुर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से वाहन लूट, छिनताई और चोरी जैसे घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है. मंगलवार को क्षेत्र के सिद्धनाथ चौक इलाके की रहने वाली दो महिलाओं से चोरों ने उनके 3 लाख से ज्यादा की गहने लूट लिए गए. दोनों महिला घर के पास एक शादी में शिरकत कर सुबह वापस लौट रही थी.
वहीं सप्ताह के प्रथम दिन में एक आरपीएफ एसआई महिला के साथ भी मॉर्निंग वॉक के दौरान गले की कीमती चेन लूटने का भी प्रयास किया गया था. सोनपुर में अपराध बढ़ने पर जनता काफी सहमी हुई है. लोग पुलिस-प्रशासन से नाखुश हैं.

छपरा: जिले की सोनपुर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने दो बाइक के साथ-साथ एक जली हुई अवस्था में स्कूटी भी बरामद किया है. पुलिस की मानें तो गिरफ्तार सभी चोर एक ही गिरोह से हो सकते हैं.
पुलिस ने बताया कि उन्हें स्कूटी लूटकर फरार होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद संज्ञान लिया गया और त्वरित कार्रवाई में धर-पकड़ की गई. सख्ती करने पर गिरोह के द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिए लूटी स्कूटी को जलाने की बात बताई गई. फिलहाल पुलिस आगे की तफ्तीश में जुट गई है.

इस मामले पर लिया गया संज्ञान
दरअसल, बीते बुधवार को पीड़ित गुंजन स्कूटी से अपने भाई सिद्धार्थ और दोस्त दीपक के साथ एक शादी समारोह से वापस सोनपुर थाना क्षेत्र में स्थित गंगाजल गांव ननिहाल लौट रहे थे. जब वे क्षेत्र के 3 नम्बर गुमटी पहुंचे ही थे कि वहां आधा दर्जन की संख्या में वाहन चोरों द्वारा हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया गया. मौका देख चोर स्कूटी लूट कर चंपत हो गए.

आक्रोशित निवासी

सूचना पर हुई कार्रवाई
घटना की जानकारी पीड़ित गुंजन ने स्थानीय थाना पुलिस को लिखित तौर पर दी. पुलिस इंचार्ज ने घटना के दिशा में अपनी दबिश बढ़ाई और एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस की कड़ाई से उसने घटना की सारी चिट्टा खोल दिया. बाद में पकड़े गए चोर से मिली जानकारी के बाद दो अन्य चोर को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार है.

हाल की अन्य घटनाएं
विदित हो कि सोनपुर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से वाहन लूट, छिनताई और चोरी जैसे घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है. मंगलवार को क्षेत्र के सिद्धनाथ चौक इलाके की रहने वाली दो महिलाओं से चोरों ने उनके 3 लाख से ज्यादा की गहने लूट लिए गए. दोनों महिला घर के पास एक शादी में शिरकत कर सुबह वापस लौट रही थी.
वहीं सप्ताह के प्रथम दिन में एक आरपीएफ एसआई महिला के साथ भी मॉर्निंग वॉक के दौरान गले की कीमती चेन लूटने का भी प्रयास किया गया था. सोनपुर में अपराध बढ़ने पर जनता काफी सहमी हुई है. लोग पुलिस-प्रशासन से नाखुश हैं.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

: सोनपुर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया हैं । मौके से पुलिस ने दो बाइक भी बरामद किया हैं साथ ही एक जली हुई अवस्था मे स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त किया ।पुलिस की मानें गिरफ्तार सभी चोर एक वाहन गिरोह से होने की संभावना हैं । पुलिस ने वताया की उक्त स्कूटी लूटकर ये गिरोह के द्वारा फरार होने की सूचना मिली थी ।पुलिस के दबिश में इनके गिरोह के द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिये लूटी स्कूटी को जलाया गया था पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुए चोरों के द्वारा बताए जाने पर पुलिस को जली अवस्था मे स्कूटी बरामद हुआ ।पुलिस आगें की मामले की तफ्तीश में जुट गयीं हैं ।


Body:बुद्धवार को पीड़ित गुंजन स्कूटी से अपने भाई सिद्धार्थ और दोस्त दीपक के साथ रक शादी समारोह के मौके पर मखदुमपुर से वापस सोनपुर थाना क्षेत्र में स्थित गंगाजल गाव ननिहाल लौट रहे थे जब वे क्षेत्र के 3 नम्बर गुमटी पहुँचे थे कि वहां आधा दर्जन की संख्या में वाहन चोर द्वारा हथियार के बल पर रोक लिया गया ।मौका देखकर स्कूटी भी लूट कर चोरों चंपत हो गए ।घटना की जानकारी पीड़ित गुंजन द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को लिखित तौर पर दी ।पुलिस इंचार्ज के द्वारा घटना के दिशा में अपना दबिश बढ़ाये जानें पर एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया आगें पुलिस कड़ाई से उससे पूछताछ की तो उसने घटना की सारी चिट्टा खोल दिया । बाद में पकड़े गए चोर द्वारा पुलिस को सभी कुछ बताने के क्रम में दो अन्य चोर को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया साथ ही पुलिस ने लूटी हुई स्कूटी को भी जली अवस्था मे जब्त किया ।पुलिस की मानें तो वाहन गिरोह को पता चल गया था कि उसके कुछ साथी पुलिस के हत्थों चढ़ गए हैं ऐसे में पुलिस को दिग्भ्रमित करने के लिये लूटी हुई स्कूटर को एक सुनसान जगह पर जलाया गया था ताकि इसका साक्ष्य मिटाया जा सकें ।पर उसके पहले पुलिस ने वाहन चोरों का सारा खेल बिगाड़ दिया ।पुलिस के अनुसार इस घटना के मास्टर माइंड अभी भी फरार हैं ।


Conclusion:विदित हो कि सोनपुर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से वाहन लूट, छिनताई और चोरी जैसे घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई हैं। मंगलवार को क्षेत्र के सिद्धनाथ चौक इलाके की रहने वाली दो महिलाओं से सुबह चोरों ने उनके 3 लाख से ज्यादा की गहने लूट लिये जब दोनों महिला घर के पास एक शादी में शिरकत कर वापस सुबह सुबह घर की तरफ जा रहीं थी । इसी महीने के प्रथम सप्ताह में एक आरपीएफ एसआई महिला के साथ भी मॉर्निंग वॉक के समय गले मे पहने कीमती चैन लूटने की असफल प्रयास में उक्त महिला को चाकू से मारकर घायल भी किया गया था ।सोनपुर में अपराध बढ़ने पर यहा किं जनता काफी सहमी सहमी हुई हैं ।जनता ने मीडिया के माध्यम से पुलिस आलाधिकारी से लेकर सरकार से अपनी सुरक्षा को लेकर मांग किया हैं ।

विजुअल सोनपुर थाना
ओपन PTC: संवाददाता राजीव वैशाली
बाइट: जितेंद्र स्थानीय जनता
बाइट

क्लोज PTC: संवाददाता राजीव वैशाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.