वैशाली: जिले के सराय में पैसे की तंगी से परेशान दंपत्ति के आत्महत्या करने का अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है. एक तरफ पत्नी ने खुद को आग लगाकर जान दे दी. वहीं दूसरी तरफ कुछ ही देर बाद पति ने भी घर के पास पेड़ में रस्सी से लटक कर खुदकुशी कर ली.
सराय थाना क्षेत्र के महम्दाबाद गांव में दंपत्ति के बीच हुए विवाद में पत्नी ने आग लगा कर आत्महत्या कर ली. पत्नी की मौत के बाद पति ने भी फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना फैलते ही इलाके में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों के अनुसार 35 वर्षीय रमेश साह लोन लेकर ट्रक चलता था. वहीं कुछ दिनों से मृतक पर कर्ज का बोझ बढ़ने लगा था. साथ ही लॉकडाउन में सबकुछ बंद होने के कारण बैंक का भी क़िस्त भी नहीं दे पा रहा था. इसी बात को लेकर पति पत्नी में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने खुद को आग लगा ली. वहीं पत्नी की मौत के बाद पति ने भी फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली.
मामले की छानबीन जारी
पति-पत्नी की आत्महत्या के बाद उनके दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की छानबीन चल रही है.