हाजीपुरः बेखौफ अपराधियों ने अहले सुबह हाजीपुर के सिनेमा रोड में युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश यादव को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जिम जाने के दौरान हुई हत्या
दरअसल घटना तब हुई जब राकेश यादव अपने घर मीनापुर से सिनेमा रोड स्थित जिम के लिए निकले थे. जैसे ही जिम के पास पहुंचे वैसे ही पहले से घात लगाए बाइकसवार दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसके बाद राकेश यादव मौके पर ही ढेर हो गए.
पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
वहीं, घटना का पता चलते ही सदर अस्पताल में समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई. समर्थक राकेश यादव के शव को लेकर वैशाली एसपी कोठी के सामने रख कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः वैशालीः सोना लूट कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, दो किलो सोना बरामद
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
दिन के उजाले में युवा कांग्रेस नेता की हत्या से पुलिस की चौकसी पर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गए हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. लेकिन हत्या के कारणों का अभी फिलहाल पता नहीं चल सका है.
राजनीतिक हत्या की आशंका
राकेश यादव कांग्रेस की राजनीति में काफी सक्रिय थे. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि राकेश यादव अगले विधानसभा में प्रत्याशी के रूप में दावेदार थे. ऐसे में इनकी हत्या को लेकर राजनीतिक हत्या की आशंका जताई जा रही है.