वैशाली : वैशाली के हाजीपुर स्थित कुशवाहा आश्रम से आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में पार्टी विस्तार की शुरुआत कर दी है. साथ ही उन्होंने मौके पर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं, लोगों से एनडीए को वोट देने की अपील भी की है. साथ ही चाचा-भतीजा को भी नसीहत दिया है. इससे पहले कुशवाहा आश्रम पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- 'बिहार में होने वाले हैं चुनाव..जल्द बनेगी मोदी के नेतृत्व में सरकार'.. गृह मंत्री Amit Shah का दावा
सिल्वर मुकुट पहनाकर स्वागत : चांदी का मुकुट पहनकर उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया गया. मंच से भाषण के दौरान भी उपेंद्र कुशवाहा लगातार नीतीश कुमार पर बरसते रहे. बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखकर भी उपेंद्र कुशवाहा काफी खुश नजर आए. माना जा रहा है कि जदयू में विलय और अलग होने के बाद पार्टी में जान फूंकने की कवायद उपेंद्र कुशवाहा ने हाजीपुर की सभा से शुरू की है.
पार्टी विस्तार पर चर्चा : मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हाजीपुर से तैयारी है. बिहार में हर टोला मोहल्ला में पार्टी का विस्तार हो, पार्टी का साथी मजबूती से खड़ा हो, अभी लोक सभा का चुनाव होना है. अगले वर्ष इसकी तैयारी के हिसाब से पार्टी की मजबूती जरूरी है. ताकि एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नरेंद्र मोदी जी बैठ सके.
'वन वे पर नीतीश' : एक अन्य सवाल के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी यह बात कुछ दिन पहले तक नीतीश जी नहीं समझ रहे थे, लेकिन अब नीतीश जी भी समझ रहे होंगे. क्योंकि जो स्थिति दिख रही है उसके अनुसार यह मैसेज हम लोगों में है. लालू जी जहां-जहां मीटिंग होती है उसमें हर जगह राहुल गांधी जी का नाम चार बार लेते हैं. मुंबई के सभा में यहां तक कह दिया कि हम सभी इकट्ठा होकर राहुल जी को मजबूत करना चाहते हैं. अभी प्रदेश में नीतीश जी कहां अपने को देख रहे हैं और नीतीश जी जो भी सोच रहे हैं वह उनके आशा पर पानी फिर गया है.
''पानी फिरना ही था, लेकिन नीतीश जी को यह बात देर से समझ आई. अब कोई फायदा नहीं है. नीतीश जी जहां तक चले गए हैं वहां से लौटना संभव नहीं है. हमने उनको पहले ही आगाह किया था जो काम आप करने और चाह रहे हैं उससे पार्टी बर्बाद हो जाएगी. अब नीतीश जी वन वे वाली रास्ते पर पड़ गए हैं.''- उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेडी
कानून व्यवस्था पर सवाल : बिहार में बिजली लॉ एंड ऑर्डर के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने स्पष्ट कहा कि सिर्फ हाजीपुर में ही नहीं यहां कई हत्या हाल के दिनों में हुई है. पूरे बिहार में आपराधिक घटना हो रही हैं. आज अपराधियों के मन में भय नाम की कोई चीज नहीं है. क्योंकि उनको लगता है कि हम कुछ भी कर दे हमारा कोई बिगड़ने वाला नहीं हैं. ऐसी स्थिति में जब 'सैंया भाईल कोतवाल तो अब डर का है' यह बात अपराधियों के मन में चली गयी है. यही कारण है कि लॉ एण्ड आर्डर बिल्कुल समाप्त है. आज पूरे दौर पर नीतीश जी का क्रेज खराब है.