वैशाली: बिहार के वैशाली में अचानक सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंच गए. दोपहर तक वैशाली जिला प्रशासन को भी सीएम के आने की कोई सूचना नहीं थी. लेकिन लगभग एक बजे अचानक सीएम के आने की सूचना मिली. जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में अफरा तफरी मच गई. मुख्यमंत्री के आने से पहले ही डीएम, एसपी वैशाली पहुंच गए.
ये भी पढ़ें- वैशाली में बोले सीएम नीतीश, अगले साल तक बनकर तैयार होगा बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय
बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का किया निरीक्षण : सीएम नीतीश कुमार तीन बजे के बाद वैशाली पहुंचे. जहां उन्होंने अभिषेक पुष्करणी झील के पास 72 एकड़ में बन रहे बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निरीक्षण किया. निर्माण कार्य धीमा होने के कारण सीएम ने सम्बंधित एजेंसी को फटकार लगाई और कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया. सीएम के साथ मंत्री जितेंद्र राय, मंत्री अशोक चौधरी, वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल व वैशाली डीएम यशपाल मीना सहित कई विभागों के प्रधान सचिव भी मौजूद थे. जिनके साथ सीएम ने समीक्षा भी की.
CM ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा : काफी देर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घूम-घूम कर समीक्षा की. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से कहा कि समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूरा होना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने संबंधित जानकारी भी मौके पर मौजूद इंजीनियर और विभाग के वरीय अधिकारियों से ली और उन्हें कई तरह के निर्देश भी दिए.
बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण : बता दें कि संग्रहालय और स्मृति ऑडियो, विजुअल सिस्टम से लैस करने के लिए वैशाली में बुद्ध समय दर्शन संग्रहालय का निर्माण तेजी से चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां कलाकृतियां, मूर्तियों, ऑडियो, विजुअल सहित अन्य चीजों को लेकर 73 करोड़ 86 लाख का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. वहीं भवन निर्माण विभाग से बुद्ध सुदर्शन संग्रहालय व स्मृति- स्तूप 301 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है.
72 एकड़ में हो रहा निर्माण : मिली जानकारी के अनुसार 72 एकड़ में इसका निर्माण किया जाना है. इन दोनों चीजों का निर्माण होने से बड़ी संख्या में पूरी दुनिया से पर्यटकों के वैशाली आने का अनुमान है. बता दें कि इसके पहले भी 2022 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक वैशाली में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने कई दिशा निर्देश दिया था.