वैशाली: सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला के 14 वें दिन अपराध अनुसंधान विभाग ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका उद्घाटन राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान पुलिस के कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिये हजारों की संख्या में दर्शक भी मौजूद थे.
मंत्र-मुग्ध हुए लोग
इस सांस्कृतिक संध्या में सीआईडी के डीएसपी आर. के. ब्रह्मचारी ने 'ये रेशमी जुल्फें ये शरबती आंखे, इन्हें देखकर', महिला पुलिस अधिकारी ने 'जाने क्यों लोग मोहब्बत करते हैं' गीत गाए. इन गीतों पर वहां मौजूद लोग खूब झूमे. साथ ही एक बच्ची ने फिल्मी गीत पर नृत्य पेश कर सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया . इन प्रस्तुतियों पर खूब तालियां बजीं.
ये भी पढ़ेंः हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोने की लूट, कीमत 21 करोड़
...ताकि फ्रेंडली हो सकें जनता से
सीआईडी के डीएसपी आर. के. ब्रह्मचारी ने बताया कि सोनपुर मेले में हर साल अपराध अनुसंधान विभाग सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेता है. इस कार्यक्रम का मकसद जनता से फ्रेंडली होना है. साथ ही पुलिस अधिकारियों में अपने काम के अलावा जो प्रतिभा होती है, उसे दिखाने का मौका मिलता है.