वैशालीः बिहार के हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान (Chirag Paswan statement on Pashupati paras ) ने मीडिया से बात करते हुए अपने चाचा को भी बिहार में बढ़ रहे अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराया है. बिहार की राजनीति में चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस खुलकर आमने सामने हैं. दोनों के कई बार तल्ख बयान भी आ चुके हैं लेकिन इस बार चिराग पासवान ने अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर अपराध को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव के बहाने बीजेपी से बढ़ रही चिराग पासवान की नजदीकियां, CM नीतीश असहज!
चिराग पासवान का चाचा पर तंजः चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के उस बयान पर पर टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार बड़ा स्टेट है, यहां कुछ न कुछ होता रहता है. चिराग पासवान ने कहा कि ऐसी घटनाओं को इतने हल्के में नहीं लेना चाहिए. कहीं ना कहीं उस परिवार के बारे में सोचिए, जिसने परिवार के एक सदस्य को खो दिया है. इस तरीके के बयान देने से घटनाएं बढ़ती है, अपराधियों का मनोबल बढ़ता है. यही कारण है कि बिहार में अपराध रुकता नहीं है क्योंकि आए दिन इस तरीके का बयान नेताओं के द्वारा दिया जाता है. इन बयानों से अपराधियों को संरक्षण महसूस होता है. चिराग ने कहा कि सोच समझकर बयान देना जरूरी है.
'बिहार में किसी बड़े खेला की तैयारी': वहीं, चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि बिहार में बाढ़ जैसे हालात होते हुए दिख रहे हैं और यहां की राजनीतिक पार्टियां कुर्सी के जोड़-तोड़ में लगी हुई हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में किसी बड़े खेला की तैयारी हो रही है. कुछ तो सुगबुगाहट हो रही है. अभी तो राजद ही सक्रिय हुई है. इस भूमिका में जदयू को सक्रिय होना बाकी है, यह देखने वाली बात होगी.
"बिहार में बड़े खेल की तैयारी हो रही है. अभी तो राजद सक्रिय हुई है. जदयू कब सक्रिय होती है देखने वाली बात होगी. बिहार में बाढ़ के हालात है और जोड़ तोड़ की राजनीति हो रही है. आज की तारीख में जब बिहार में बाढ़ प्रवेश कर चुका है. बाढ़ आएगी बिहार को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है. प्राथमिकता बाढ़ की है, रोजगार की है, अपराध रोकने की होनी चाहिए, लेकिन तमाम पक्ष और विपक्ष दोनों जोड़-तोड़ की राजनीति में डूबे हुए हैं"- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एलजेपीआर