ETV Bharat / state

Vaishali News: 'आप मानिए ना मानिए मैं आपका भतीजा हूं और रहूंगा'.. बाबा साहेब की जयंती पर बोले चिराग

वैशाली में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में पहुंचे चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चाचा पशुपति कुमार पारस पर जमकर निशाना साधा. नीतीश पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान को राजनीतिक कद को समाप्त करने की कोशिश की गई. वहीं चाचा पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि चाचा उनके खुद को लेकर अपशब्द करते हैं, लेकिन वो उनका भतीजा हैं और रहेंगे.

जमुई सांसद चिराग पासवान
जमुई सांसद चिराग पासवान
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 9:17 PM IST

वैशाली में चाचा पर जमकर बरसे चिराग पासवान

वैशाली: बिहार के वैशाली में अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti in Vaishali) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे चिराग पासवान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चाचा पशुपति कुमार पारस पर जमकर निशाना साधा. इससे पहले चिराग पासवान ने कार्यक्रम स्थल हाजीपुर के चौहरमल नगर स्थित दिवंगत रामविलास पासवान के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुई. इसके बाद बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती को मनाया गया और उनके बताए रास्ते पर चलने की बात कही. जमुई सांसद ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद लोगों को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: चाचा पारस पर भड़के चिराग, कहा- 'खून का रिश्ता झुठला रहे हैं ये ठीक नहीं है'

"आज बिहार सरकार मैं जो बैठे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. उन्होंने मेरे नेता आदरणीय रामविलास पासवान के राजनीतिक कद को समाप्त करने का हर संभव षड्यंत्र रचा, कि कैसे इनको समाप्त किया जाए. जब उनको समाप्त नहीं कर पाए तो उनके मरने के बाद उनके खून उनके अंश मुझे समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है और मेरे ही परिवार के लोगों का इस्तेमाल करके मुझे समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. हमारे नेता आदरणीय रामविलास पासवान जी की पीठ पर खंजर भोंकने का काम किया गया. जिन लोगों ने हमारे नेता के मरने के बाद उनके सिद्धांतों को तिलांजलि देने का काम किया यकीनन इसमें कई अपने भी हैं. अपने घर के भी हैं."- चिराग पासवान, सांसद

परिवार को तोड़ने का किया गया काम: चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस का नाम लिए बगैर कहा की जिन्होंने हमारे नेता के जाते ही उनकी चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि परिवार को तोड़ने का काम किया सिर्फ अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को साधने के लिए, सिर्फ एक मंत्री पद पाने के लिए. चिराग ने कहा कि आज वह मुझे अपना भतीजा मानने से मना कर रहे हैं. भाई आप के मना करने से क्या होगा. आप मानिए ना मानिए. मैं हूं आपका भतीजा और मैं रहूंगा. आप मेरे पिता के भाई हैं. मैं सम्मान भी दूंगा.

"आज मेरे खून को गाली देते हैं. वह बोलते हैं चिराग पासवान जानवर है. जानवर बोल रहे हैं, मुझे मेरे पिता के खून को जानवर का खून बोलते हैं. सड़क पर वही जानवर मरता है जो दाएं बाएं नहीं जा पाता, ऐसी बातें कर रहे हैं, मेरे पिता के जाने के बाद. जबकि सही मायने में इनको मेरे सर पर हाथ रखना चाहिए था. मेरा मार्गदर्शक बनना चाहिए था. जैसे पापा उंगली पकड़कर हमको चलाते थे. वैसे इनको करना चाहिए था, तो आज वह कहते हैं भैया चिराग पासवान में जानवर है."- चिराग पासवान, सांसद

आप सबके संरक्षण की जरूरत: चिराग पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, मुझे जरूरत है आप सबके संरक्षण की. मंच पर चिराग पासवान लालगंज में हुई राकेश पासवान की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि राकेश पासवान को किस बर्बरता से गोलियों से भून दिया गया. दिनदहाड़े उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. तो क्या बदला इतने सालों में बिहार में. आज भी वही अपराध, वही भ्रष्टाचार वही संप्रदायिक दंगे, वही भाई को भाई से लड़ाने का प्रयास करना, तो क्या बदला इतने सालों में.

वैशाली में चाचा पर जमकर बरसे चिराग पासवान

वैशाली: बिहार के वैशाली में अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti in Vaishali) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे चिराग पासवान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चाचा पशुपति कुमार पारस पर जमकर निशाना साधा. इससे पहले चिराग पासवान ने कार्यक्रम स्थल हाजीपुर के चौहरमल नगर स्थित दिवंगत रामविलास पासवान के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुई. इसके बाद बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती को मनाया गया और उनके बताए रास्ते पर चलने की बात कही. जमुई सांसद ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद लोगों को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: चाचा पारस पर भड़के चिराग, कहा- 'खून का रिश्ता झुठला रहे हैं ये ठीक नहीं है'

"आज बिहार सरकार मैं जो बैठे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. उन्होंने मेरे नेता आदरणीय रामविलास पासवान के राजनीतिक कद को समाप्त करने का हर संभव षड्यंत्र रचा, कि कैसे इनको समाप्त किया जाए. जब उनको समाप्त नहीं कर पाए तो उनके मरने के बाद उनके खून उनके अंश मुझे समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है और मेरे ही परिवार के लोगों का इस्तेमाल करके मुझे समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. हमारे नेता आदरणीय रामविलास पासवान जी की पीठ पर खंजर भोंकने का काम किया गया. जिन लोगों ने हमारे नेता के मरने के बाद उनके सिद्धांतों को तिलांजलि देने का काम किया यकीनन इसमें कई अपने भी हैं. अपने घर के भी हैं."- चिराग पासवान, सांसद

परिवार को तोड़ने का किया गया काम: चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस का नाम लिए बगैर कहा की जिन्होंने हमारे नेता के जाते ही उनकी चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि परिवार को तोड़ने का काम किया सिर्फ अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को साधने के लिए, सिर्फ एक मंत्री पद पाने के लिए. चिराग ने कहा कि आज वह मुझे अपना भतीजा मानने से मना कर रहे हैं. भाई आप के मना करने से क्या होगा. आप मानिए ना मानिए. मैं हूं आपका भतीजा और मैं रहूंगा. आप मेरे पिता के भाई हैं. मैं सम्मान भी दूंगा.

"आज मेरे खून को गाली देते हैं. वह बोलते हैं चिराग पासवान जानवर है. जानवर बोल रहे हैं, मुझे मेरे पिता के खून को जानवर का खून बोलते हैं. सड़क पर वही जानवर मरता है जो दाएं बाएं नहीं जा पाता, ऐसी बातें कर रहे हैं, मेरे पिता के जाने के बाद. जबकि सही मायने में इनको मेरे सर पर हाथ रखना चाहिए था. मेरा मार्गदर्शक बनना चाहिए था. जैसे पापा उंगली पकड़कर हमको चलाते थे. वैसे इनको करना चाहिए था, तो आज वह कहते हैं भैया चिराग पासवान में जानवर है."- चिराग पासवान, सांसद

आप सबके संरक्षण की जरूरत: चिराग पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, मुझे जरूरत है आप सबके संरक्षण की. मंच पर चिराग पासवान लालगंज में हुई राकेश पासवान की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि राकेश पासवान को किस बर्बरता से गोलियों से भून दिया गया. दिनदहाड़े उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. तो क्या बदला इतने सालों में बिहार में. आज भी वही अपराध, वही भ्रष्टाचार वही संप्रदायिक दंगे, वही भाई को भाई से लड़ाने का प्रयास करना, तो क्या बदला इतने सालों में.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.