वैशाली: आए दिन हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आ रहा हैं. जहां बूढ़ों से लेकर बच्चों तक को हार्ट अटैक आ रहा है. पिछले कई दिनों में ऐसे मामले देखने को मिले हैं. मंगलवार को बिहार के वैशाली में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक तीन वर्षीय बच्चे की पलक झपकते ही सांसें थम गई. बच्चा अपने मम्मी-पापा के साथ झोपड़ी में लगी आग को छत के ऊपर चढ़कर देख रहा था. तभी मासूम की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. घटना वैशाली के हाजीपुर की है.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: ड्यूटी के दौरान सिपाही की हार्ट अटैक से मौत
हार्टअटैक से बच्चे की मौत : बच्चे की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पुल रोड निवासी शशि रंजन के 3 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार के रूप में की गई. वह परिजनों के साथ अपने छत से आग की लपटों को देख रहा था. इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई और वह बेचैन होकर गिर पड़ा. बच्चे को बेहोश होकर गिरता देख परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि हार्टअटैक से बच्चे की मौत हो गई है.
मासूम की मौत: दरअसल, नगर थाना पुलिस के समीप रेलवे ट्रैक और सड़क के बीच में बसे लोगों के झोपड़ियों में आग लग गई थी. आग की भीषण लपटों को उठते देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. इसी बीच बगल के घर की छत पर कुछ महिलाएं खड़े होकर अगलगी को देख रहे थे. अपनी मां के साथ खड़े 3 वर्षीय मासूम की आग की लपटों के डर से मौत हो गई.
''अचानक आग लग गई थी. झोपड़ियों में घर की लपटें उठती देख आसपास के घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास में जुट गए थे. मगर आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दो और झोपड़ियों को भी आगोश में ले लिया. अगलगी की सूचना सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. फायर बिग्रेड को भी दी गई. सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को काफी मसक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी मिली.''- वीरेंद्र पासवान, स्थानीय