वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में नियमित वैक्सीनेशन के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में 5 माह के बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि, आंगनबाड़ी केंद्र में टीका देने के दौरान लापरवाही बरती गयी है. जिससे बच्चे की मौत हो (child died after vaccination in hajipur ) गयी. घटना सराय थाना के मुकुंदपुर गांव की घटना है.
इसे भी पढ़ें : नालंदा में जहरीली शराबकांड! मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 11, सोहसराय थाना प्रभारी सस्पेंड
बच्चे की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. दरअसल, बच्चे को शाम में नियमित टीका दिया गया था. सुबह में बच्चे की मौत गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गांव में एक पंचायती बुलाई, जिसमें आरोप लगाया गया कि जिस आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चे को टीका दिया गया था. उस दौरान कोविड-19 का टीका और बच्चे का नियमित टीका एक ही जगह रखा हुआ था. ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मियों ने लापरवाही बरती है.
'आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी सरोजा कुमारी लोगों को कोरोना का कभी टीका और बच्चों को नियमित टीका दोनों लगा रही थी. दोनों ही टीका एक ही जगह रखा हुआ था. इस दौरान लापरवाही में बरती गयी या फिर टीका का ओवरडोज दे दिया गया. जिस कारण बच्चे की मौत हो गई.' :- पंकज कुमार, मृत बच्चे के पिता
ये भी पढ़ें- BJP के बाद अब मांझी हुए मुखर, पूछा- CM नीतीश ने शराबबंदी को क्यों बना रखा है प्रतिष्ठा का सवाल?
स्थानीय लोगों ने बताया कि, मुकुंदपुर गांव के रहने वाले पंकज कुमार ने अपने 5 माह के पुत्र तेजस्वी यादव का नियमित टीकाकरण शनिवार की शाम मुकुंदपुर के आंगनवाड़ी केंद्र पर कराया था . इसके बाद रविवार की सुबह बच्चे की तबीयत अचानक खराब हुई और सुबह में उसकी मौत हो गई. खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. तत्काल ही एक पंचायती लगाकर आंगनवाड़ी सेविका सारिका देवी को बुलाया गया.
इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची सराय थाना की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वैसे में मेडिकल जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. इसी विषय पर ग्रामीण बात कर रहे हैं. वहीं आंगनवाड़ी केंद्र की संचालिका सरिता देवी ने बताया कि उनको सही टीका दिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP