ETV Bharat / state

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नहीं कर पाए बाबा हरिहर नाथ के दर्शन, जानें वजह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वैशाली के हरिहर नाथ मंदिर पहुंचे लेकिन वो भगवान हरिहरनाथ के दर्शन नहीं कर पाए. वीवीआईपी होने के बावजूद वर्षों पुराने मंदिर के नियम को मंदिर-कमेटी ने भंग नहीं किया. जेपी नड्डा को कार्यक्रम भी इसी वजह से बदलना पड़ गया. जानें वजह-

वैशाली दौरा
जेपी नड्डा
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 6:05 PM IST

वैशाली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP national president JP Nadda ) बिहार के दौरे पर बिहार के वैशाली लोकसभा क्षेत्र में आए थे. उनकी इच्छा थी कि वो बाबा हरिहर नाथ के दर्शन करें. लेकिन उनके लिए बाबा के दरबार का द्वार नहीं खुला. व्यस्तता का हवाला देते हुए भी मंदिर कमेटी पर दबाव बनाया गया लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए मंदिर कमेटी नहीं झुकी. इसके पीछे पार्टी ने भले ही कुछ अलग तर्क दिया हो लेकिन हकीकत कुछ और ही है.

ये भी पढ़ें- 'नीतीश जी धोखा देने की न..' : भोजपुरी में जेपी नड्डा का नीतीश पर प्रहार, कहा- 'जवाब देल जाई'

''बाबा का दरबार आम और खास दोनों लोगों के लिए समान है. बड़े नेताओं के लिए दबाव रहता है, लेकिन बाबा हरिहर नाथ का जो नियम है वह आम और खास दोनों के लिए एकसमान है. दोपहर 12 से 2 बजे तक बाबा के शयन का समय होता है. विशेष परिस्थिति में ही मंदिर का पट खुलता है और नियम किसी खास व्यक्ति के लिए नहीं तोड़े जा सकते.''- बम बम बाबा, पुजारी, हरिहर नाथ मंदिर

'आम और खास लोगों के लिए समान हैं नियम': दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए बाबा हरिहर नाथ का पट नहीं खुला. मंदिर कमेटी ने साफ तौर से इंकार कर दिया. कमेटी का कहना था कि आम और खास दोनों बाबा के दरबार में एक है. कमिटी ने कहा कि बड़े नेताओं के लिए दबाव रहता है लेकिन बाबा हरिहर नाथ का जो नियम है वह आम और खास सभी के लिए बराबर है.


शाम 6 बजे तय किया गया था जेपी नड्डा का कार्यक्रम: इस वजह से जेपी नड्डा के दर्शन कार्यक्रम को शाम 6 बजे के लिए तय किया गया था. इस विषय में हरिहर नाथ मंदिर न्यास बोर्ड के कोषा अध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि आम दिनों में बाबा हरिहर नाथ मंदिर का जो पट है वह 12:00 बजे से 2:00 बजे तक भगवान का भोग लगाने के बाद, आरती होने के बाद शयन के लिए 2 घंटे के लिए बंद होता है.

''जिस दिन भक्तों की अपार भीड़ होती है उस दिन विशेष परिस्थिति में द्वार खुला होता है. किसी भी विशेष आगंतुक के लिए जो भगवान की व्यवस्था है उसको भांग नहीं कर सकते हैं. इसी व्यवस्था के तहत यह निर्णय लिया गया है. यह व्यवस्था शुरू से बनी हुई है. केवल सावन में खुला रहता है. भगवान के सामने सभी सामान्य हैं''- निर्भय कुमार, कोषाध्यक्ष, हरिहर नाथ मंदिर न्यास बोर्ड

जानें हरिहर नाथ के दर्शन का समय: बाबा हरिहर नाथ के पुजारी बम बम बाबा ने कहा था कि मंदिर सुबह 5:00 बजे खुलता है. उसकी मंगल आरती होती है. 5:00 बजे सुबह से 12:00 बजे दिन तक पूजा-पाठ होती है. फिर भगवान को भोग लगाकर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक पट बंद रहता है. फिर 2 से 4 बजे बाबा का जलाभिषेक होता है, फिर 4:00 बजे शृंगार होता है. संध्या 6:00 बजे आरती होती है. प्रतिदिन का यही समय सारणी है.

वैशाली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP national president JP Nadda ) बिहार के दौरे पर बिहार के वैशाली लोकसभा क्षेत्र में आए थे. उनकी इच्छा थी कि वो बाबा हरिहर नाथ के दर्शन करें. लेकिन उनके लिए बाबा के दरबार का द्वार नहीं खुला. व्यस्तता का हवाला देते हुए भी मंदिर कमेटी पर दबाव बनाया गया लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए मंदिर कमेटी नहीं झुकी. इसके पीछे पार्टी ने भले ही कुछ अलग तर्क दिया हो लेकिन हकीकत कुछ और ही है.

ये भी पढ़ें- 'नीतीश जी धोखा देने की न..' : भोजपुरी में जेपी नड्डा का नीतीश पर प्रहार, कहा- 'जवाब देल जाई'

''बाबा का दरबार आम और खास दोनों लोगों के लिए समान है. बड़े नेताओं के लिए दबाव रहता है, लेकिन बाबा हरिहर नाथ का जो नियम है वह आम और खास दोनों के लिए एकसमान है. दोपहर 12 से 2 बजे तक बाबा के शयन का समय होता है. विशेष परिस्थिति में ही मंदिर का पट खुलता है और नियम किसी खास व्यक्ति के लिए नहीं तोड़े जा सकते.''- बम बम बाबा, पुजारी, हरिहर नाथ मंदिर

'आम और खास लोगों के लिए समान हैं नियम': दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए बाबा हरिहर नाथ का पट नहीं खुला. मंदिर कमेटी ने साफ तौर से इंकार कर दिया. कमेटी का कहना था कि आम और खास दोनों बाबा के दरबार में एक है. कमिटी ने कहा कि बड़े नेताओं के लिए दबाव रहता है लेकिन बाबा हरिहर नाथ का जो नियम है वह आम और खास सभी के लिए बराबर है.


शाम 6 बजे तय किया गया था जेपी नड्डा का कार्यक्रम: इस वजह से जेपी नड्डा के दर्शन कार्यक्रम को शाम 6 बजे के लिए तय किया गया था. इस विषय में हरिहर नाथ मंदिर न्यास बोर्ड के कोषा अध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि आम दिनों में बाबा हरिहर नाथ मंदिर का जो पट है वह 12:00 बजे से 2:00 बजे तक भगवान का भोग लगाने के बाद, आरती होने के बाद शयन के लिए 2 घंटे के लिए बंद होता है.

''जिस दिन भक्तों की अपार भीड़ होती है उस दिन विशेष परिस्थिति में द्वार खुला होता है. किसी भी विशेष आगंतुक के लिए जो भगवान की व्यवस्था है उसको भांग नहीं कर सकते हैं. इसी व्यवस्था के तहत यह निर्णय लिया गया है. यह व्यवस्था शुरू से बनी हुई है. केवल सावन में खुला रहता है. भगवान के सामने सभी सामान्य हैं''- निर्भय कुमार, कोषाध्यक्ष, हरिहर नाथ मंदिर न्यास बोर्ड

जानें हरिहर नाथ के दर्शन का समय: बाबा हरिहर नाथ के पुजारी बम बम बाबा ने कहा था कि मंदिर सुबह 5:00 बजे खुलता है. उसकी मंगल आरती होती है. 5:00 बजे सुबह से 12:00 बजे दिन तक पूजा-पाठ होती है. फिर भगवान को भोग लगाकर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक पट बंद रहता है. फिर 2 से 4 बजे बाबा का जलाभिषेक होता है, फिर 4:00 बजे शृंगार होता है. संध्या 6:00 बजे आरती होती है. प्रतिदिन का यही समय सारणी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.