वैशाली: 5 महीने पहले बिहार के वैशाली में लालगंज रेफरल अस्पताल के एक भवन के शिलापट्ट को कवर करने से स्थानीय बीजेपी विधायक संजय सिंह नाराज हैं. दरअसल, उद्घाटन करने वाले बीजेपी विधायक का नाम लिखा हुआ शिलापट्ट को कवर कर दिया गया है. साथ ही नया शिलापट्ट लगाने के लिए वहां जगह भी बना दी गई है. यही नहीं उद्धाटन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का भी आना-जाना तेज हो गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 50 बेड वाले बने 5 महीने पुराने इस भवन का फिर से उद्धाटन हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Vaishali News: सड़क पर गंदगी और जलजमाव देख भड़के BJP MLA संजय सिंह, नगर परिषद कर्मियों को लगाई फटकार
शिलापट्ट हटाने से भड़के लालगंज विधायक: शिलापट्ट कवर किए जाने की सूचना मिलते ही लालगंज से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय सिंह बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि सरकार केवल एनडीए के समय किए गए कार्यों के ऊपर अपना लेवल चिपका रही है, जबकि उसे नया काम करना चाहिए. बताया गया कि लालगंज रेफरल अस्पताल में अचानक सिविल सर्जन और डीपीएम पहुंचे थे. उनके पहुंचने के साथ ही वहां साफ-सफाई का दौर शुरू हो गया. कहीं मजदूर काम कर रहे थे तो कहीं जेसीबी से जंगलों की सफाई शुरू हो गई.
क्या बोले बीजेपी विधायक संजय सिंह?: हालांकि प्रशासनिक स्तर पर शिलापट्ट हटाने की स्पष्ट वजह नहीं बताई गई है लेकिन दोबारा से उद्घाटन की चर्चा तेज हो गई है. लालगंज विधायक ने कहा कि आज से 5 महीने पहले मार्च के महीने में हमने उस अस्पताल का उद्घाटन किया था. एनडीए की जब सरकार थी तो हमने उस अस्पताल की स्वीकृति कराई थी. कोविड-19 अस्पताल है, उसकी भी हमने स्वीकृति कराई और सामुदायिक अस्पताल का भी स्वीकृति करवाई थी. संजय सिंह ने कहा कि अब ये सरकार उनके कार्यों पर अपना लेवल चिपकाना चाहती है.
"आज से 5 महीने पहले मार्च के महीने में हमने उस अस्पताल का उद्घाटन किया था. एनडीए कि जब सरकार थी तो हमने उस अस्पताल की स्वीकृति कराई थी. कोविड-19 अस्पताल की भी हमने स्वीकृति कराई और सामुदायिक अस्पताल का भी स्वीकृति करायी थी. एक का हमने शिलान्यास किया और दूसरे का उद्घाटन किया था. आज 5 माह बीत गए, वहां पर इलाज भी शुरू हो गया है. अब 5 माह के बाद इस सरकार के कुछ नुमाइंदे आ रहे हैं उसका उद्घाटन करने के लिए"- संजय सिंह, बीजेपी विधायक, लालगंज