ETV Bharat / state

The Kerela Story: 'बिहार में भी टैक्स फ्री हो द केरला स्टोरी', BJP विधायक अवधेश सिंह की मांग - Tax Free kerela Story In Bihar

बीजेपी शासित काई राज्यों में 'द केरला स्टोरी' को टैक्स फ्री कर दिया गया है. अब बिहार में भी इसको लेकर मांग उठने लगी है. बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने सरकार से इसकी मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर इसे टैक्स फ्री कर दिया जाता है, तो अधिक से अधिक लोग इसे देख पाएंगे.

द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग
द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग
author img

By

Published : May 13, 2023, 9:47 AM IST

बीजेपी विधायक अवधेश सिंह

वैशाली: बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने द केरला स्टोरी मूवी को बिहार में टैक्स फ्री (Tax Free kerela Story In Bihar) करने की मांग की है. वैशाली के एक मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने के बाद विधायक अवधेश सिंह और कुछ हिंदू संगठन के लोगों ने द केरला स्टोरी मूवी के समाप्त होने के बाद थियेटर में ही और भी बुद्धिजीवी लोगों के साथ बैठकर एक राय बनाया. जिसमें सभी लोगों ने एकमत होकर इस मूवी को पूरे बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग राज्य सरकार से की है.

ये भी पढ़ें-द केरल स्टोरी फिल्म के समर्थन में उतरे काशी के संत, केरल में होने वाले संत सम्मेलन में लेंगे भाग

मूवी को टैक्स फ्री करने के लिए पंचायत: हाजीपुर स्थित एक मल्टीप्लेक्स में द केरला स्टोरी मूवी देखने के बाद बीजेपी विधायक अवधेश सिंह और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने अपने-अपने विचारों से एक दूसरे को अवगत कराया. इस दौरान किसी भी व्यक्ति को वीडियो बनाने से मना किया गया था. इसके बावजूद इस मीटिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह अपने समर्थकों और हिंदू पुत्र संगठन के राजीव ब्रह्मर्षि अपने लोगों के साथ ' द केरला स्टोरी देखने हाजीपुर के एक मल्टीप्लेक्स में पहुंचे थे. पूरे हॉल को इनलोगों ने बुक कर लिया गया था. थियेटर से बाहर निकलने के बाद हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने केरला स्टोरी मूवी को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग की है.

"लव जिहाद हिंदू और ईसाई जो लड़की है उसके साथ कैसे घिनौना कार्य किया जाता है उसको इस फिल्म में प्रदर्शित किया गया है. लव जिहाद प्लांड वे में है. कोई अनप्लांड नहीं है. कैसे धर्म विशेष के लोग को बरगला करके हिंदू और ईसाई को मानने वाले लोगों के साथ अत्याचार कर रहे हैं. उसी को इस फिल्म में प्रदर्शित किया गया है."- अवधेश सिंह, बीजेपी विधायक हाजीपुर

लव जिहाद घिनौना कार्य: उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लव जिहाद हिंदू और ईसाई लड़कियों के साथ घिनौना कार्य किया जाता है. उसी बात को इस फिल्म में प्रदर्शित किया गया है. लव जिहाद जो है वह प्लांड-वे में है, कोई अनप्लांड नहीं है. कैसे धर्म विशेष के लोग हिंदू और इसाई धर्म को मानने वाले लोग उनके साथ अत्याचार कर रहे हैं. उसी को इस फिल्म में प्रदर्शित किया गया है. सभी लोगों को देखना और समझना चाहिए.

सनातन हिंदू धर्म का विरोध: पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन किए जाने से संबंधित सवाल के जवाब में अवधेश सिंह ने कहा कि देखिए एक बड़ा वर्ग जो लगातार सनातन हिंदू धर्म का विरोध करके देश पर शासन करता आया है. वह तो चाहेगा कि वह चलता रहे, लेकिन आज जो समय है वह मोदी जी का समय है. सब कुछ सही हो जाएगा.

बिहार में वोट बैंक की राजनीति: उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होने के सवाल पर अवधेश सिंह ने कहा कि बिहार में टैक्स फ्री नहीं किया गया. क्योंकि वोट बैंक खराब हो जाएगा. बिहार में भी इस मूवी को टैक्स फ्री करना चाहिए.



बीजेपी विधायक अवधेश सिंह

वैशाली: बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने द केरला स्टोरी मूवी को बिहार में टैक्स फ्री (Tax Free kerela Story In Bihar) करने की मांग की है. वैशाली के एक मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने के बाद विधायक अवधेश सिंह और कुछ हिंदू संगठन के लोगों ने द केरला स्टोरी मूवी के समाप्त होने के बाद थियेटर में ही और भी बुद्धिजीवी लोगों के साथ बैठकर एक राय बनाया. जिसमें सभी लोगों ने एकमत होकर इस मूवी को पूरे बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग राज्य सरकार से की है.

ये भी पढ़ें-द केरल स्टोरी फिल्म के समर्थन में उतरे काशी के संत, केरल में होने वाले संत सम्मेलन में लेंगे भाग

मूवी को टैक्स फ्री करने के लिए पंचायत: हाजीपुर स्थित एक मल्टीप्लेक्स में द केरला स्टोरी मूवी देखने के बाद बीजेपी विधायक अवधेश सिंह और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने अपने-अपने विचारों से एक दूसरे को अवगत कराया. इस दौरान किसी भी व्यक्ति को वीडियो बनाने से मना किया गया था. इसके बावजूद इस मीटिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह अपने समर्थकों और हिंदू पुत्र संगठन के राजीव ब्रह्मर्षि अपने लोगों के साथ ' द केरला स्टोरी देखने हाजीपुर के एक मल्टीप्लेक्स में पहुंचे थे. पूरे हॉल को इनलोगों ने बुक कर लिया गया था. थियेटर से बाहर निकलने के बाद हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने केरला स्टोरी मूवी को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग की है.

"लव जिहाद हिंदू और ईसाई जो लड़की है उसके साथ कैसे घिनौना कार्य किया जाता है उसको इस फिल्म में प्रदर्शित किया गया है. लव जिहाद प्लांड वे में है. कोई अनप्लांड नहीं है. कैसे धर्म विशेष के लोग को बरगला करके हिंदू और ईसाई को मानने वाले लोगों के साथ अत्याचार कर रहे हैं. उसी को इस फिल्म में प्रदर्शित किया गया है."- अवधेश सिंह, बीजेपी विधायक हाजीपुर

लव जिहाद घिनौना कार्य: उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लव जिहाद हिंदू और ईसाई लड़कियों के साथ घिनौना कार्य किया जाता है. उसी बात को इस फिल्म में प्रदर्शित किया गया है. लव जिहाद जो है वह प्लांड-वे में है, कोई अनप्लांड नहीं है. कैसे धर्म विशेष के लोग हिंदू और इसाई धर्म को मानने वाले लोग उनके साथ अत्याचार कर रहे हैं. उसी को इस फिल्म में प्रदर्शित किया गया है. सभी लोगों को देखना और समझना चाहिए.

सनातन हिंदू धर्म का विरोध: पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन किए जाने से संबंधित सवाल के जवाब में अवधेश सिंह ने कहा कि देखिए एक बड़ा वर्ग जो लगातार सनातन हिंदू धर्म का विरोध करके देश पर शासन करता आया है. वह तो चाहेगा कि वह चलता रहे, लेकिन आज जो समय है वह मोदी जी का समय है. सब कुछ सही हो जाएगा.

बिहार में वोट बैंक की राजनीति: उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होने के सवाल पर अवधेश सिंह ने कहा कि बिहार में टैक्स फ्री नहीं किया गया. क्योंकि वोट बैंक खराब हो जाएगा. बिहार में भी इस मूवी को टैक्स फ्री करना चाहिए.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.