वैशाली: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक तरफ विपक्षी एकजुटता बनाने के लिए मंगलवार को उड़ीसा जा रहे हैं. लेकिन, उससे पहले ही बीजेपी नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है. वैशाली में पार्टी द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन प्रथम सत्र में भाग लेने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग आदमी हैं, जा रहें है तो जाएं. लेकिन उनको पहले कोई दूल्हा नहीं तो कम से कम सहबाला ही मान ले. अगर नीतीश कुमार घूमने फिरने या चाय नाश्ता करने जा रहें है तो जाए मुझे दिक्कत नहीं है.
ये भी पढ़ें- Opposition Unity: 'कल CM नीतीश जाएंगे ओडिशा, 11 मई को शरद पवार-उद्धव ठाकरे से भी होगी मुलाकात'
सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश पर हमला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने बीस वर्षों में बिहार से दस गुना अधिक विकास किया है. यह भी नीतीश कुमार को देखना चाहिए. वहीं उन्होंने बजरंग दल को बैन करने के सवाल पर कहा कि किसी में दम नहीं है जो बजरंगदल को कौन बैन कर सके. बता दें 2024 और 2025 में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होना है. जिसको लेकर सियासी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. नीतीश कुमार को पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों का संयोजक बनाया गया है.
विपक्षी एकजुटता पर बीजेपी हमलावर: इधर, बिहार में विपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है. जब से बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बने हैं, तब से उनके तेवर थोड़े तल्ख नजर आ रहे हैं. वह सरकार को घेरने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. यही कारण है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने पहले बूढ़ा करार दिया फिर यह भी कहा कि अगर वह चाय नाश्ता करने जा रहे हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. ऐसे में देखने वाली बात होगी इसके बाद जदयू की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है.
"बुजुर्ग आदमी हैं. उनको जाना भी चाहिए. लेकिन पहले उनको कोई दूल्हा तो माने या कोई साहबाला मान ले. कुछ तो माने. यदि चाय नाश्ता करने के लिए दूसरे प्रदेश में जा रहे हैं तो जाएं, हमको कोई दिक्कत नहीं है. उड़ीसा में जो विकास हुआ है. वहां के मुख्यमंत्री को कोई नहीं देख रहा है. उस विकास को देखना भी चाहिए. उड़ीसा प्रदेश का 10 गुना ज्यादा विकास हुआ है बिहार से. अधिक विकसित करने का काम हुआ है. यह भी चिंता नीतीश बाबू को करनी चाहिए. बजरंगबली को कोई बैन कर सके, यह किसी में दम नहीं है."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी