वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में मुखिया प्रत्याशी को सड़क पर शक्ति प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया. मुखिया प्रत्याशी अपने 21 से अधिक समर्थकों के साथ सड़क पर शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन (Code Of Conduct Violation In Vaishali) मामले में कार्रवाई करते हुए 21 बाइक जब्त (21 Bikes Seized In Vaishali) कर लिया.
इसे भी पढ़ें: Bihar Panchayat Election 2021 : 4 प्रत्याशियों पर FIR, बिना अनुमति पोस्टर लगाने पर कार्रवाई
मामला पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र का है. जहां पटेढ़ी बेलसर में दसवें चरण के पंचायत चुनाव (Tenth Phase Of Panchayat Election) प्रचार के अंतिम दिन बगैर प्रशासनिक अनुमति के बाइक रैली (Bike Rally In Vaishali) निकाली जा रही थी. यह बाइक रैली करेंजी पंचायत के एक मुखिया उम्मीदवार को महंगा पड़ गया. रैली निकालने की भनक विरोधी खेमे को लग गई. विरोधी पार्टी के लोग इसकी सूचना पुलिस को दिए. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आचार संहिता उलंघन के आरोप में जुलूस में शामिल 21 बाइक को जब्त कर लिया. इसके साथ ही बाइक मालिकों और मुखिया प्रत्याशी के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन मामले की प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पंचायत चुनाव का अजब-गजब नजारा.. हाथी पर सवार होकर मांग रहे वोट
इस दौरान कई बाइक चालक मौके से भागने में सफल रहे. सभी बाइकों पर मुखिया उम्मीदवार का झंडा लगा हुआ है. इस संबंध में बेलसर ओपी प्रभारी अशोक राम ने बताया कि गश्ती के दौरान उन्हें सूचना मिली थी की बाइक रैली निकाली जा रही है. जिसके बाद वह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जांच में पाया कि रैली में सभी बाइक बगैर अनुमति की थी. जिसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई.
बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव में बाहुबल का बोलबाला माना जाता रहा है. लेकिन बीते कुछ वर्षों में माहौल बदला है और अब बाहुबली प्रत्याशी के विरुद्ध भी अन्य प्रत्याशी न सिर्फ मैदान में आने लगे हैं बल्कि विरोध भी जताने लगे हैं. यही कारण है कि बिना अनुमति के शक्ति प्रदर्शन कर रहे प्रत्याशी के विरोधी ने पुलिस को सूचना दी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP