वैशाली: जिले में सोमवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई. यहां लगभग 42 हजार परीक्षार्थियों के लिए 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें हाजीपुर अनुमंडल में सबसे अधिक कुल 36 सेंटर हैं. डीएम ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिये आश्वस्त किया है. बता दें इंटरमीडिएट की परीक्षा 3 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक होनी है.
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा
जिले में कदाचारमुक्त परीक्षा के लिये सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगाया गया है. कदाचार में संलिप्त छात्रों के अभिभावकों को 2 हजार जुर्माना और 5 महीने की जेल की सजा का प्रावधान भी निर्धारित किया गया है. ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा कराने में सहूलियत हो सके. साथ ही सेंटर से 500 मीटर की दूरी तक धारा 144 लगाया गया है. ये पूरे परीक्षा के समय तक लागू रहेगा.
दो पालियों में संचालित होगी परीक्षा
बता दें परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में संचालित होगी. पहली पाली 9:30 बजे से 12:45 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी पाली 1:45 बजे से 5:00 बजे तक चलेगी. जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त किये गए वीक्षकों, शिक्षक और अन्य कर्मी को भी मोबाइल रखने पर पाबंदी लगाई गई है. इस दौरान जिले के शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने हाजीपुर के एसएस बालिका स्कूल में पहुंचकर औचक निरीक्षण भी किया.