ETV Bharat / state

वैशाली तेल टैंकर विस्फोट मामले में खुलासाः लॉक उखाड़ कर तेल की चोरी, फिर करायी जाती है वेल्डिंग - big disclosure in vaishali oil tanker blast case

वैशाली के गौरौल थाना क्षेत्र में तेल टैंकर फटने से 3 लोगों की मौत (3 Died in oil tanker Blast In vaishali) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. तेल टैंकर का लॉक उखाड़ कर तेल की चोरी की जाती है. तोड़े गए लॉक की बेल्डिंग करवाने के दैरान टैंकर के अंदर गैस बनने से टैंकर ब्लास्ट कर गया.

वैशाली तेल टैंकर विस्फोट मामलें में बड़ा खुलासा
वैशाली तेल टैंकर विस्फोट मामलें में बड़ा खुलासा
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 5:56 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में आज बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. तेल की चोरी के खेल में तीन लोगों की जान गई है. एक व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. वैशाली के गोरौल में तेल टैंकर सड़क पर फटने (petrol tanker blast in Vaishali) से तीन लोगों की मौत (many people died in Vaishali) हो गई है . वही तेल टैंकर विस्फोट का काला सच स्थानीय लोगों ने बताया है. तेल टैंकर का लॉक उखाड़ कर तेल की चोरी की जाती है, फिर बेल्डिंग कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में तेल का टैंकर फटा, तीन लोगों की मौत

वैशाली तेल टैंकर विस्फोट मामलें में बड़ा खुलासा.




तेल टैंकर विस्फोट का काला सच: वैशाली के गोरौल में हुए तेल टैंकर विस्फोट का काला सच स्थानीय लोगों ने बताया है. लोगों ने बताया कि तेल चोरी के लिए तेल टैंकर के लॉक को तोड़ दिया जाता है जिसके बाद उसमें से तेल चोरी कर ली जाती है. फिर लॉक की बेल्डिंग कर ठीक करवा दी जाती है. इस पूरे काम में पूरा गिरोह सक्रिय है.

पुलिस की मिलीभगत से होती है तेल चोरी: स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि यह काम पुलिस की मिलीभगत से होता है. पुलिस की हिस्सेदारी पहुंचा दी जाती है. इसी तोड़े गए लॉक की बेल्डिंग की जा रही थी, जब टैंकर के अंदर गैस बनने से ब्लास्ट कर गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई साथ ही कई लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में तेल टैंकर फटा: 3 KM तक विस्फोट की सुनाई दी थी आवाज, 3 की मौत



"लॉक उखाड़कर टैंकर से तेल की चोरी होती है. तीन से चार जगहों पर यह चोरी की जाती है. इसमें प्रशासन भी पैसा लेता है तेल कटवाने का. प्रशासन की गाड़ी लगी होती है और तेल कटता है. इसी दौरान जो लॉक उखाड़ा जाता है उसी की वेल्डिंग कराने आया था जो यह घटना हुआ है." - सन्नी कुमार, स्थानीय

ये भी पढ़ेंः हादसे की आंखों देखी : शराबबंदी वाले राज्य में शराब पीकर चला रहा था ड्राइवर, 12 मौतों का दोषी कौन?

वैशालीः बिहार के वैशाली में आज बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. तेल की चोरी के खेल में तीन लोगों की जान गई है. एक व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. वैशाली के गोरौल में तेल टैंकर सड़क पर फटने (petrol tanker blast in Vaishali) से तीन लोगों की मौत (many people died in Vaishali) हो गई है . वही तेल टैंकर विस्फोट का काला सच स्थानीय लोगों ने बताया है. तेल टैंकर का लॉक उखाड़ कर तेल की चोरी की जाती है, फिर बेल्डिंग कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में तेल का टैंकर फटा, तीन लोगों की मौत

वैशाली तेल टैंकर विस्फोट मामलें में बड़ा खुलासा.




तेल टैंकर विस्फोट का काला सच: वैशाली के गोरौल में हुए तेल टैंकर विस्फोट का काला सच स्थानीय लोगों ने बताया है. लोगों ने बताया कि तेल चोरी के लिए तेल टैंकर के लॉक को तोड़ दिया जाता है जिसके बाद उसमें से तेल चोरी कर ली जाती है. फिर लॉक की बेल्डिंग कर ठीक करवा दी जाती है. इस पूरे काम में पूरा गिरोह सक्रिय है.

पुलिस की मिलीभगत से होती है तेल चोरी: स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि यह काम पुलिस की मिलीभगत से होता है. पुलिस की हिस्सेदारी पहुंचा दी जाती है. इसी तोड़े गए लॉक की बेल्डिंग की जा रही थी, जब टैंकर के अंदर गैस बनने से ब्लास्ट कर गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई साथ ही कई लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में तेल टैंकर फटा: 3 KM तक विस्फोट की सुनाई दी थी आवाज, 3 की मौत



"लॉक उखाड़कर टैंकर से तेल की चोरी होती है. तीन से चार जगहों पर यह चोरी की जाती है. इसमें प्रशासन भी पैसा लेता है तेल कटवाने का. प्रशासन की गाड़ी लगी होती है और तेल कटता है. इसी दौरान जो लॉक उखाड़ा जाता है उसी की वेल्डिंग कराने आया था जो यह घटना हुआ है." - सन्नी कुमार, स्थानीय

ये भी पढ़ेंः हादसे की आंखों देखी : शराबबंदी वाले राज्य में शराब पीकर चला रहा था ड्राइवर, 12 मौतों का दोषी कौन?

Last Updated : Nov 23, 2022, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.