वैशाली: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर (Fagu Chauhan At Baba Harihar Nath Temple) पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना की. बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति (Baba Harihar Nath Temple Trust Committee) ने महामहिम राज्यपाल फागू चौहान का स्वागत किया. राज्यपाल फागू चौहान के आगमन और पूजा अर्चना के बाद हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति गदगद है, इस दौरे को पर्यटन के लिहाज से अहम बता रहा है.
यह भी पढ़ें- वैशाली: राज्यपाल फागू चौहान पहुंचे बाबा हरिहर नाथ मंदिर, 12 से ज्यादा आचार्यों ने कराई विशेष पूजा
बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति का मानना है कि, गवर्नर के आने से पर्यटकों का झुकाव इस ओर होगा. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार के राज्यपाल फागू चौहान सोनपुर बाबा हरिहर नाथ मंदिर पहुंचे थे. जहां वैदिक विधि से उन्होंने बाबा हरिहर नाथ का रुद्राभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने स्वास्तिक पाठ के बीच मंदिर की परिक्रमा की. राज्यपाल से आचार्यों के आग्रह पर मंदिर भ्रमण और फोटो शूट का भी कार्यक्रम हुआ.
यह भी पढ़ें- बिहार के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार पर बोले राज्यपाल- जो सवाल उठा रहे हैं वही जवाब देंगे
इस दौरान उन्होंने नियमानुसार हरिहर नाथ मंदिर में लगे सबसे बड़े घंटे को भी बजाया. यही नहीं आचार्य के विशेष अनुरोध पर फोटो सेशन का भी एक संक्षिप्त कार्यक्रम चला. रुद्राभिषेक और स्वागत समारोह में शामिल एक दर्जन से ज्यादा आचार्य सहित बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने भी महामहिम के साथ तस्वीरें खिंचवाई.
फिर तय कार्यक्रम के अनुसार मंदिर प्रांगण में ही राज्यपाल को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उनके लिए विशेष पूजा विधि से तैयार प्रसाद भी महामहिम को दी गई. बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्यपाल फागू चौहान के कार्यक्रम का समापन उनके विदाई के साथ संपन्न हुआ.
ये भी पढ़ें- PMO के बुलावे के बाद दिल्ली पहुंचे राज्यपाल फागू चौहान, शिक्षा मंत्री से भी करेंगे मुलाकात
इस मौके पर बाबा हरिहर नाथ न्यास समिति के कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि महामहिम का संवैधानिक पद है. उनके आने के एक दिन पहले ही सूचना मिली, तब से सभी तैयारी में लगे हुए थे.
"बाबा हरिहर नाथ मंदिर धार्मिक पर्यटन का क्षेत्र है. राज्यपाल का आना खुशी और गौरव की बात है. उनके आने से बिहार में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर संदेश जाता है. यह विश्व में एकमात्र जगह है जहां हरि और हर एक साथ हैं. ऐसे में महामहिम का आना गौरव की बात है. और अन्य लोगों को इसका संदेश जाएगा, जिससे निश्चित तौर पर पर्यटन को बढ़ागा मिलेगा."- निर्भय कुमार, कोषाध्यक्ष, मंदिर न्यास समिति
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP