ETV Bharat / state

वैशालीः छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष सहित 10 जवान जख्मी - थानाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद

तिसिऔता थाना क्षेत्र अंतर्गत बिझरौली बिंदी चौक के पास शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. जिसमें थानाध्यक्ष सहित 10 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. पुलिस ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

वैशाली
वैशाली
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:37 PM IST

वैशालीः जिले में शराब की बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. जिसमें थानाध्यक्ष सहित 10 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. सभी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

तिसिऔता थाना क्षेत्र का मामला
मामला तिसिऔता थाना क्षेत्र अंतर्गत बिझरौली बिंदी चौक के पास की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां कृष्णा पासवान के घर में ताड़ी बेचने की आड़ में शराब का कारोबार किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस रात करीब 11 बजे दल-बल के साथ छापेमारी करने पहुंची. लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग भी की. जानकारी के अनुसार उसके जवाब में दूसरी तरफ से भी फायरिंग की गई. गोलीबारी में एक महिला घालय हुई है.

कृष्णा पासवान के बेटे अभिषेक कुमार ने बताया पुलिस उसके घर पर छापेमारी करने आई थी. इसी दौरान पुलिस की ओर से गोली चलाई गई. एक गोली उसकी चाची सुधा देवी के हाथ में लगी है. उसने बताया कि मौके से तीन खोखा और पुलिस बैच बरामद हुआ है.

वैशाली
मौके से बरामद खोखा और पुलिस बैच

थाने में प्राथमिकी दर्ज
वहीं, थानाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि शराब के कारोबार की सूचना मिली थी. उसी के आलोक में पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस पर हमला कर दिया गया. इस हमले में 10 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. बता दें कि थाने में पुलिस ने दर्जनभर नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

वैशालीः जिले में शराब की बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. जिसमें थानाध्यक्ष सहित 10 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. सभी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

तिसिऔता थाना क्षेत्र का मामला
मामला तिसिऔता थाना क्षेत्र अंतर्गत बिझरौली बिंदी चौक के पास की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां कृष्णा पासवान के घर में ताड़ी बेचने की आड़ में शराब का कारोबार किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस रात करीब 11 बजे दल-बल के साथ छापेमारी करने पहुंची. लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग भी की. जानकारी के अनुसार उसके जवाब में दूसरी तरफ से भी फायरिंग की गई. गोलीबारी में एक महिला घालय हुई है.

कृष्णा पासवान के बेटे अभिषेक कुमार ने बताया पुलिस उसके घर पर छापेमारी करने आई थी. इसी दौरान पुलिस की ओर से गोली चलाई गई. एक गोली उसकी चाची सुधा देवी के हाथ में लगी है. उसने बताया कि मौके से तीन खोखा और पुलिस बैच बरामद हुआ है.

वैशाली
मौके से बरामद खोखा और पुलिस बैच

थाने में प्राथमिकी दर्ज
वहीं, थानाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि शराब के कारोबार की सूचना मिली थी. उसी के आलोक में पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस पर हमला कर दिया गया. इस हमले में 10 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. बता दें कि थाने में पुलिस ने दर्जनभर नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.