हाजीपुर: अति पिछड़ा बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा हाजीपुर में एकदिवसीय महाधरना को संबोधित करते हुए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामायण निषाद ने कहा कि जितने भी पिछड़े लोग हैं उनके अधिकार से वंचित किया जाएगा. आने वाले समय में हम लोग इसके लिए धरना प्रदर्शन (Demonstration) करेंगे और पूरे बिहार में सड़क और रेल जाम करेंगे. एक दिवसीय विशाल धरने में बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने भाग लिया. आयोजन का नेतृत्व मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी तथा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामायण निषाद ने किया.
इसे भी पढ़ें : बिहार में अध्यक्ष के लिए BJP अति पिछड़ा पर लगा सकती है दांव, समझिये समीकरण
नहीं दिखा धरने में बीजेपी का झंडा: धरना में कहीं भी भारतीय जनता पार्टी का ना तो नाम दिखा और ना ही झंडा. लेकिन धरने का नेतृत्व मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी तथा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामायण निषाद ने किया. धरना में समर्थक शामिल हुए.
"कोर्ट द्वारा नगर निकाय चुनाव को रोका गया क्योंकि अति पिछड़े के हक को रोका गया था. इसलिए पूरे बिहार से अति पिछड़े के लोग एकत्रित होकर धरना पर बैठे हैं. जितने भी पिछड़े लोग हैं उनका कल होकर SC-ST को भी अधिकार से वंचित किया जाएगा. आने वाले समय में हम लोग इसके लिए धरना प्रदर्शन करेंगे और पूरे बिहार में सड़क और रेल जाम करेंगे."- रमा निषाद, पूर्व नगरपरिषद, अध्यक्ष
पार्टियां एक दूसरे को आरक्षण विरोधी बता रही है: मालूम हो कि एक दिन पहले जनता दल यूनाइटेड की ओर से भारतीय जनता पार्टी पर आरक्षण विरोधी आरोप लगाते हुए एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था और ठीक इसके एकदिन बाद अति पिछड़ा बचाओ संघर्ष मोर्चा का आयोजन किया गया है. ऐसे में यह कहना गैर मुनासिब नहीं होगा कि कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी जदयू के राजनैतिक चाल का जवाब खोजने में जुटी हुई है. दोनों पार्टियां एक दूसरे को आरक्षण विरोधी बता रही है. ऐसे में देखने वाली बात होगी आने वाले समय में कौन सी पार्टी जनता को अपना एजेंडा परोसने में सफल हो पाती है.
इसे भी पढ़ें : BJP के खिलाफ JDU का पोल खोल अभियान: ललन सिंह बोले - निकाय चुनाव स्थगित होना है एक साजिश