वैशालीः सावन का महीना चल रहा है. इस महीने में सोमवार का खासा महत्व रहता है. श्रद्धालु सोमवार के दिन भगवान शंकर की बहुत ही श्रद्धा के साथ पूजा करते हैं. सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है. सावन माह में जगह-जगह कुछ ना कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है. सोमवार को सोनपुर के गंगा और गंडक संगम स्थल पर इसी तरह के कार्यक्रम का अद्भुत नजारा दिखा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौके पर डटे रहे. इस दौरान कहीं भी कोई हंगामा नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ेंः Sawan 2023: पटना सिटी में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नाव पर दी प्रस्तुति: सोनपुर के गंगा और गंडक संगम स्थल पर नाव के ऊपर बने मंच पर कलाकारों ने अपनी अद्भुत कलाकारी का परिचय दिया. सोनपुर नदी किनारे घाट पर गंगा आरती से पहले कलाकारों ने शिव तांडव सहित कई गानों पर भाव भंगिमा सहित नृत्य की प्रस्तुति की. जिसे देखकर वहां मौजूद दर्शक गदगद हो गए. घाट पर हजारों की संख्या में वैशाली और छपरा से आए दर्शकों ने इस अद्भुत नृत्य कार्यक्रम का आनंद उठाया.
दर्शक का प्यार देखकर गदगद हो उठेः नाव पर सजे स्टेज पर भोलेनाथ, मां पार्वती सहित भूत प्रेत के वेश में मौजूद कलाकारों ने कई भक्ति गीतों पर अद्भुत प्रस्तुति दिया. कलाकारों का नृत्य कौशल इतना अद्भुत और बेहतरीन था कि दर्शकों को बार बार ताली बजाने पर मजबूर होना पड़ा. कलाकारों ने शिव तांडव सहित कई शिव स्तुति पर बेहतरीन नृत्य किया. हर प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठते थे. देर शाम तक भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. शिव तांडव पर श्रद्धालु झूम उठे. आयोजन समिति और कलाकार दर्शक का प्यार देखकर गदगद हो उठे.