वैशाली: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान राज्य के करीब सभी अस्पतालों में एम्बुलेंस सेवा दम तोड़ रही है. इसी कड़ी में शनिवार को हाजीपुर सदर अस्पताल में इसका एक उदाहरण देखने को मिला. एक एंबुलेंस को स्टार्ट करने के लिए स्वास्थ्यकर्मी घंटों धक्का लगाते रहे लेकिन उनकी कोशिश बेकार गयी. खराब एंबुलेंस को दूसरे एंबुलेंस से रस्सियों से बांधकर खींचने की कोशिश भी कामयाब नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें : वैशाली : लालगंज में कालाबाजारी के लिए रखे गए 42 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त
काफी देर चला एम्बुलेंस को खींचने का तमाशा
ये पूरा मामला हाजीपुर सदर अस्पताल का है. खटारा एम्बुलेंस को स्टार्ट करने के लिए एक के पीछे दूसरे एम्बुलेंस को बांधा गया. उसके बाद शुरू हुआ एम्बुलेंस को खींचने का तमाशा. लेकिन ये क्या, दो कदम खिसकने के बाद फिर रस्सी टूट गई.
'क्या करें, एम्बुलेंस भी तो मशीन ही है, खराब हो गई. किसी तरह खींचकर गैराज में पहुंचाना था, सो इतनी मशक्कत करनी पड़ी' :- इंद्रदेव रंजन, सिविल सर्जन वैशाली
इसे भी पढ़ें : हर निवाले के साथ 'डोज' देते रहे अधिकारी, सीएम से कहना- 'दोनों टाइम मिलता है बढ़िया खाना'