वैशाली: नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद वैशाली जिला प्रशासन ने बांध पर चौकसी बढ़ा दी है. यहां पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही साथ बांध की मरम्मत भी की जा रही है.
प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. प्रशासन लगातार बांध के अंदर बसे लोगों से अपील कर रहा है कि वे सुरक्षित स्थान पर चले जाएं क्योंकि गंडक में पानी आने के बाद बांध निचले इलाकों में घुस सकता है. बांध की सुरक्षा हेतु बोरी में बालू भर कर बांध पर रखी जा रही हैं.
- रात में लाइटिंग की व्यवस्था की गई है.
- बांध की चौकसी के लिए 24 घंटे होमगार्ड के जवान जगह-जगह पर तैनात किए गए हैं.
- जल संसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर भरत प्रसाद त्यागी ने बताया कि आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
- घाटों की बराबर निरीक्षण किया जा रहा है.
- बांध पूर्ण रूप से सुरक्षित और मजबूत है.
- प्रशासन 24 घंटे बांध पर मुस्तैद है और एक मोबाइल एंबुलेंस की भी तैनात किया गया है.
बरहाल वैशाली जिला प्रशासन की ओर से बांध का निरीक्षण किया गया है और जगह जगह पर बालू के बोरे भी रखे गए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उपयोग किया जाए.वैशाली को लोगों को बाढ़ से डरने की जरूरत नहीं है .जिला प्रशासन ने बाढ़ को लेकर अलर्ट है और पूरी तैयारी कर रखी है.