ETV Bharat / state

वैशालीः भारतीय खेल पुरस्कार अवार्ड पर कराटे खिलाड़ी अजय कुमार का कब्जा - नालंदा

कराटे प्रतियोगिता में देश के 16 राज्यों से 40 खिलाड़ियों ने शिरकत की थी. बता दें कि इससे पहले भी अजय को स्टेट लेवल पर अवार्ड मिल चुका है. अजय दस साल की उम्र से ही कराटे में रुचि रखते हैं.

खिलाड़ी अजय कुमार
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 8:34 PM IST

वैशाली: एमपी के सतना में स्केप इंडिया कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में बिहार के दिघवाड़ा के रहने वाले अजय कुमार को भारतीय खेल पुरस्कार अवार्ड से समान्नित किया गया. प्रतियोगिता में बिहार से अजय ही एक मात्र खिलाड़ी थे.

सोलह राज्यों से 40 खिलाड़ियों ने शिरकत की

कराटे प्रतियोगिता में देश के सोलह राज्यों से 40 खिलाड़ियों ने शिरकत की थी. बता दें कि इससे पहले भी अजय को स्टेट लेवल पर अवार्ड मिल चुका है. अजय दस साल की उम्र से ही कराटे में रुचिरखते हैं. बचपन में स्कूलिंग करने के दौरान उन्होंने एस्कॉऊट, एनसीसी में जमकर मेहनत की. जिसका फल उन्हें अब मिला है.

नालंदा जिले के एक स्कूल में बच्चों को ट्रेनिंग देता अजय

अजय ने शुरुआती दौर में हाजीपुर में प्रशिक्षण हासिल किया था. अजय रोजाना घंटों इसके लिये अभ्यास करता था. फिलहाल वह नालंदा जिले के एक स्कूल में बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं. अजय का एक मात्र लक्ष्य है कि देश के लिये अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लें और वहां बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करें.

undefined

वैशाली: एमपी के सतना में स्केप इंडिया कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में बिहार के दिघवाड़ा के रहने वाले अजय कुमार को भारतीय खेल पुरस्कार अवार्ड से समान्नित किया गया. प्रतियोगिता में बिहार से अजय ही एक मात्र खिलाड़ी थे.

सोलह राज्यों से 40 खिलाड़ियों ने शिरकत की

कराटे प्रतियोगिता में देश के सोलह राज्यों से 40 खिलाड़ियों ने शिरकत की थी. बता दें कि इससे पहले भी अजय को स्टेट लेवल पर अवार्ड मिल चुका है. अजय दस साल की उम्र से ही कराटे में रुचिरखते हैं. बचपन में स्कूलिंग करने के दौरान उन्होंने एस्कॉऊट, एनसीसी में जमकर मेहनत की. जिसका फल उन्हें अब मिला है.

नालंदा जिले के एक स्कूल में बच्चों को ट्रेनिंग देता अजय

अजय ने शुरुआती दौर में हाजीपुर में प्रशिक्षण हासिल किया था. अजय रोजाना घंटों इसके लिये अभ्यास करता था. फिलहाल वह नालंदा जिले के एक स्कूल में बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं. अजय का एक मात्र लक्ष्य है कि देश के लिये अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लें और वहां बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करें.

undefined
Intro:लोकेशन : वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

:- बिहार के दिघवाड़ा का रहने वाला 30 वर्षीय अजय कुमार ने सतना एमपी में इसी महीनें के 19 , 20 को आयोजित स्केप इंडिया कराटे प्रतियोगिता में अपना बेहतर कराटे प्रदर्शन से सभी को अपनी तरफ आकृष्ट ही नहीं किया बल्कि भारतीय खेल पुरस्कार अवार्ड से समान्नित भी हुआ। प्रतियोगिता में देश के सोलह राज्यों से 40 खिलाड़ी शिरकत किये थे । बिहार से वह एक मात्र इकलौता कराटे खेल का खिलाड़ी था । इसके पूर्व भी उसे स्टेट के लिये अवार्ड मिल चुका हैं ।


Body:सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में स्थित दिघवाड़ा प्रखंड के मानपुर गाव का रहने वाला 30 वर्षीय अजय कुमार चार भाई और दो बहन में दो बड़े भाई के बाद तीसरे नम्बर पर हैं। कहते हैं कि दस वर्ष के उम्र से ही उसे कराटे खेल में बहुत लगाव हो गया था । बचपन में स्कूलिंग करने के द्रब्यान उसने एस्कॉऊट, एनसीसी में जम कर मेहनत किया था इसी दौरान उसने कराटे सीखने का भी मन बनाया ।बतादें उसने हाजीपुर में इस विधा को सीखने के लिये महीने में 75 रुपये बजाप्ते अपने गुरु चितरंजन कुमार को देता था ।दो वर्ष सीखने के बाद उसे ज्ञात हुआ कि वह इसमें आगें की विधा भी सीखें फिर क्या था आत्मविश्वास से भरा यह खिलाड़ी में इस कराटे खेल में कुछ कर दिखाने का जुनुनु इस कदर सवार था की वह रोजाना घण्टो इसके लिये अभ्यास करने के दौरान जम कर पसीना बहाया ।कहते हैं कि जो जिस चीज में गहराई से काम करने लगेगा उसे निश्चित तौर पर सफलता मिलनी शुरू हो जाएंगी । देखते देखते वो वक्त भी आया जब वह नालंदा जिले के एक स्कूल में बच्चों को ट्रेनिंग देने लगा जिससे उसे कुछ पैसे भी मिलने लगें ।इसी बीच उसने बिहार के लिये कराटे खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना सुंदर उम्दा प्रदर्शन किया अवार्ड भी जीता ।


Conclusion:बचपन से ही अजय को ब्रूसली खिलाड़ी से काफी अभिभूत था उसका इरादा राज्य, देश के लिये अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना वह इसमें बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर देश का नाम रौशन करना एक मात्र लक्ष्य हैं । इसी महीनें के 19, 20 फरवरी को एमपी सतना में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में जिसमें वह बिहार से मात्र एक खिलाड़ी था । बतादें इस प्रतियोगिता में देश के सोलह राज्यों से करीबन 40 खिलाड़ी हिस्सा लिए थे ।उसे आशा ही नही खुद पर भरोषा था कि वह अपना खेल 100% फीसदी से कही ज्यादा अच्छा रखेगा ।हुआ यूं कि उसने अपने सुंदर जलवा दिखाकर उपस्थित चयनकर्ताओं सहित दर्शक दीर्घा में बैठे सैकडों लोगों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया ।उसने ETV भारत से रूबरू होकर बताया कि वह फिलहाल अपना दो वर्ष का फिजिकल ट्रेनिग कोर्स में एक वर्ष का कोर्स कर चुका हैं ।उसने बताया कि उसे अगर बिहार सरकार देश के लिये चयन करता हैं तो निश्चित तौर पर वह देश के लिये गोल्ड अवार्ड लाएगा ।हमारे संवाददाता राजीव ने इन सभी पहलूओ पर इस प्रतिभावान कराटे खिलाड़ी से खास बातचीत की ।उसने बताया कि हमारे गाँव मे अभी भी ग्रामीण बच्चें व बच्चियां इस विधा को गंभीरता से नही लेते जबकि लड़कियों को इसकी विधा लेनी चाहिए जिससे वे अपनी आत्मरक्षा कर सकती हैं ।उसने यह भी बताया कि इस विधा को सीखकर जीविका पार्जन के लिये धन अर्जित किया जा सकता हैं ।

TIC TAC संवाददाता राजीव वैशाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.