वैशालीः बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) के बीच शराब तस्करी और निर्माण और शराब पीने का सिलसिला जारी है. इसी बीच हाल में वैशली में 8 लोगों को कुचलने वाले ट्रक चालक की ओर से जिले में 40 रुपए ग्लास में शराब मिलने के खुलासे के बाद उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग से मुख्यालय की ओर से इस मामले को गंभीरता से लिया. इसके बाद उत्पाद विभाग की ओर से जिला में शराब तस्करों और पियक्कड़ों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान उत्पाद विभाग ने 101 लोगों को गिरफ्तार (liquor smuggling case in vaishali many arrested) किया है. इनमें 20 लोगों पर शराब कारोबारी और 81 शराबी शामिल हैं. सभी को वैशाली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-एक-एक कर निकलने लगी शख्स की जैकेट से शराब, हैरान रह गई बिहार पुलिस
"बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है. ऐसे में शराब के धंधेबाज और शराब पीने वाले पर कराई से उत्पाद विभाग काम कर रही हैं, जिसके तहत 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी को अंजाम देने के लिए 4 टीमें बनाई गई थी. जिले के दियारा क्षेत्र सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों से 24 घंटे में लगातार कार्रवाई के बाद गिरफ्तारियां हुई हैं."-विजय शेखर दुबे, उत्पाद अधीक्षक, हाजीपुर
रणनीति बनाकर की गई थी छापेमारीः बताया गया की इनके पास से बड़े पैमाने पर देसी और विदेशी शराब भी बरामद किया गया है. सभी पकड़े गए आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है. विशेष छापेमारी अभियान में उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे (Exercise Superintendent Vijay Shekhar Dubey) ने 4 अलग अलग टीमों का गठन किया था. उत्पाद विभाग ने शराब पीने वाले और बेचने वालों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए खास रणनीति तैयार की थी. जिसके पहले चरण में संभावित जगहों का सेलेक्शन किया गया था.
इस जगहों पर सादे लिवास में उत्पाद कर्मियों को ग्राहक बना कर भेजा गया था. जिन-जिन इलाकों में पुष्टि हुई, उसको मार्क कर छापेमारी के समय भागने वाले रास्तों पर कर्मियो की तैनाती की गई थी छापेमारी से पहले एक कर्मी सादे लिवास में मौके पर मौजूद रहकर पल-पल अपडेट करता रहा था. उत्पाद विभाग की ओर से तेरसिया दियारा, लिटियाही दियारा, सुकुमारपुर दियारा, लालगंज का बलवा बसंता दियारा क्षेत्र, महुआ थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान ये सफला मिली.
ये भी पढ़ें- जिसकी मांग पर शराबबंदी लागू हुई वही बेंच रहीं शराब, 7 महिला समेत 50 गिरफ्तार