वैशालीः जिले के लालगंज प्रखंड में छठपर्व के दौरान बसंता जहानाबाद घाट पर नहाते समय एक युवक डूब गया. युवक के डूब जाने के घंटों बाद भी प्रशासन का कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा. इससे नाराज ग्रामीणों ने लालगंज हाजीपुर मार्ग पर आगजनी कर जमकर हंगामा किया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने की आगजनी
दरअसल लालगंज प्रखंड क्षेत्र के बसंता जहानाबाद घाट पर उस समय अफरा तफरी मच गई. जब अहले सुबह छठपर्व के दौरान एक युवक नदी के गहरे पानी मे डूब गया. युवक के नदी में डूबने की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घटना के बाद लोगों ने लालगंज बीडीओ और सीओ को सूचना दी. लेकिन घंटो बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी के नही पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने लालगंज हाजीपुर मार्ग पर आगजनी कर हंगामा शुरु कर दिया.
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
मार्ग पर आगजनी और हंगामा करने से मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई. ग्रामीणों का कहना है कि युवक के डूबने के बाद राहत और बचाव कार्य में देरी की गई. जिसके चलते युवक का अभी तक पता नहीं चल सका है. गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घाट पर सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. लोगों का कहना है कि प्रशासन से घाट पर एनडीआरएफ टीम की मांग की गई थी. लेकिन सीओ ने कहा कि जिला की ओर से कोइ व्यवस्था नहीं है.
नहाते समय हुआ हादसा
वहीं, मामले में घाट पर तैनात पुलिस का कहना है कि माइकिंग से लगातार लोगों को पानी में नहीं उतरने की सलाह दी जा रही थी. बावजूद इसके युवक पानी में नहाने चला गया. नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में चले जाने के कारण हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि युवक की खोजबीन करने के लिए गोताखोर की टीम लगाई गई है.