वैशालीः बिहार के वैशाली में बेटी के ससुराल पहुंचे एक पिता का ऐसा स्वागत हुआ कि आप जानकर दंग रह जाएंगे. जिले के हिलालपुर निवासी सोमनाथ सिंह नगर थाना क्षेत्र के गुदरी में अपने बेटी के ससुराल पहुंचे थे. यहां उन्होंने उसके ससुरालवालों से अपनी बेटी का मैट्रिक का सर्टिफिकेट मांगा, क्योंकी उन्हें अपनी बेटी का इंटर में एडमिशन कराना था. इस सवाल को सुनते ही बेटी के घरवाले आगबबूला हो गए और बाहर के कुछ गुंडों को बुलाकर उनकी पिटाई (Father Beaten by Her daughter In laws in Vaishali) कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ेंः वैशाली में बच्चा चोरी के शक में युवक को बेरहमी से पीटा, ऐसे बची जान
बेटी का करवान था इंटर में दाखिलाः घायल सोमनाथ सिंह का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. औद्योगिक थाना क्षेत्र के हिलालपुर निवासी सोमनाथ सिंह ने बताया कि तीन साल पहले अपनी बेटी वसुंधरा के साथ नगर थाना क्षेत्र के गुदरी निवासी धीरज कुमार से की थी. तब परिवारिक हालत ठीक नहीं रहने के कारण बेटी की पढ़ाई पूरी नहीं सकी थी. तब वह मुश्किल से मैट्रिक पास ही कर पाई थी. इधर मेरी इच्छा हुई कि बेटी की पढ़ाई को आगे जारी रखा जाए. इसके लिए इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए आवेदन दिया था. इसमें एडमिशन का सेकंड लिस्ट के अनुसार अंतिम तिथि को बेटी के घर उसके मैट्रिक का सर्टिफिकेट लेने गया. बेटी के ससुराल वाले आगे की पढ़ाई करवाने की इच्छा नहीं थी. इसी बात को लेकर विवाद हुआ.
ससुराल वाले नहीं पढ़ाना चाहते है बेटी कोः सोमनाथ सिंह ने बताया कि सर्टिफिकेट मांगने पर जबरदस्त पिटाई कर दी. आसपास के लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ तो स्थानीय लोगों की मदद से सोमनाथ सिंह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बेटी के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना यही हुआ है कि हम आए थे. अपनी बच्ची का सर्टिफिकेट लेने के लिए. जब सर्टिफिकेट लेने आए तो उसका देवर मेरी बच्ची को अंदर घर में बंद कर ताला बंद कर दिया. तब गुस्सा होकर बोले कि ताला क्यों मार दिया. ताला खोलने के लिए जब कहे तो आसपास का आदमी सब जुट गया. इसके बाद मेरी बेटी का देवर 8 से 10 लड़कों को बुलाकर ले आया और मारपीट चालू कर दिया और कहा कि नहीं ले जाने देंगे बेटी को. मुझको और मेरी बेटी को बहुत मारा. वहीं घटना की सूचना के बाद नगर थाना के पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
"घटना यही हुआ है कि हम आए थे अपनी बच्ची का सर्टिफिकेट लेने के लिए. जब सर्टिफिकेट लेने आए तो उसका देवर मेरी बच्ची को अंदर घर में बंद कर ताला बंद कर दिया. तो गुस्सा होकर बोले कि ताला क्यों मार दिया तुमको ताला मारने के लिए कौन बोला. ताला खोलने के लिए काफी जब कहे तो आसपास का आदमी सब जुट गया. इसके बाद मेरी बेटी का देवर 8 से 10 लड़कों को बुलाकर ले आया और मारपीट चालू कर दिया और कहां के नहीं ले जाने देंगे बेटी को. मुझको और मेरी बेटी को बहुत मारा कपड़ा भी फाड़ दिया'' - सोमनाथ सिंह, पीड़ित पिता