वैशालीः पंचायत चुनाव (panchayat election) के छठे चरण में 96 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला बरहटिया मतदान केंद्र (Barhatia Polling Station) पर वोट डालने पहुंची. बुजुर्ग महिला चलने में भी असमर्थ थीं. उन्हें उनके पोते गोद में लेकर बूथ पर पहुंचे. इस उम्र में भी महिला की लोकतंत्र के प्रति आस्था और वोट डालने के उत्साह को देखकर हर कोई हैरान था.
ये भी पढ़ेंः बिहार पंचायत चुनाव : वैशाली में बवाल, पोलिंग बूथ पर तोड़फोड़
वैशाली के बरहटिया मतदान केंद्र 220/224 पर पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए लोगों का उत्साह और बढ़ गया जब बूथ पर एक 96 वर्षीय महिला कलेश्वरी देवी पहुचीं. वृद्धा चलने-फिरने में पूरी तरह असमर्थ हैं. इसलिए उनके पोते उन्हें गोद में लेकर मतदान केंद्र पहुचे थे. बताया जाता है कि वृद्धा हर चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.
वहीं, दादी को घर से बूथ तक ई-रिक्शा से लाया गया था. दादी को सहायता देकर बूथ तक लाने वाले अनल कुमार ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी हुई कि उन्होंने दादी को बूथ तक पहुंचाया और वोट डलवाया. अनल कुमार ने बताया कि दादी की इच्छा थी कि वह पंचायत चुनाव में वोट करें. इसलिए गोद में उठाकर लाये वोट डालने की उनकी इच्छा पूरी की.
ये भी पढ़ेंः सहरसा: पंचायत चुनाव को लेकर दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच गोलीबारी, 3 घायल
आपको बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हुआ. जिसमें 37 जिले के 57 प्रखंडों में वोट डाले गए. कुल 7862 मतदान भवनों में बने 11959 मतदान केंद्रों पर लोगों ने गांव की सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. महिलाओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया.