वैशाली: आस्था के साथ मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले लोग ईश्वर के नाम पर दान करते हैं. उनको यकीन होता है कि यह रुपए ईश्वर के नाम पर दान करने से उनको काफी फायदा पहुंचेगा. इसी क्रम में ₹25000 जो भोलेनाथ (25 Thousand Stolen From Daan Patra In Vaishali ) के लिए दान किए गए थे. जिन रुपए पर भोलेनाथ का हक था. जिससे उनके मंदिर की मरम्मत होनी थी, उन रुपए को लेकर चोर फरार हो गए हैं.
पढ़ें- सीतामढ़ी : 50 लाख की राम जानकी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी
वैशाली में दानपेटी से 25 हजार की चोरी: इन दिनों सावन का पवित्र महीना चल रहा है. शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. भक्त मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने में जुटे हैं और पूजा अर्चना के बाद दानपात्र में धनराशि दान कर खुद को पुण्य का भागी मान रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ चोरों की नजर मंदिर के दानपात्र पर टिकी है. घटना लालगंज के सूर्याना मंदिर (Suryana Temple of Lalganj) की है, जहां बीती रात चोरों ने मन्दिर के दान पात्र को तोड़ दिया और उसमें से करीब 20 से 25 हजार रुपये की चोरी कर ली.
ताला तोड़कर 25 हजार की चोरी: घटना की जानकारी लोगों को सुबह में तब हुई जब मन्दिर के गेट में लगे दान पात्र का ताला टूटा देखा. इसकी जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और घटना की सूचना काली पूजा समिति के अध्यक्ष मुनेश चौधरी ने लालगंज थाना को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है. बता दें कि मंदिर से कुछ ही दूरी पर नाका है बावजूद इसके घटना को अंजाम देकर चोरों ने कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. इस विषय में मुनेश चौधरी ने बताया कि मंदिर में पिछले 6 महीने से दान के रुपए दान पेटी में रखे हुए थे. इसके अलावे सोमवार को भी लोगों ने दान किया था जिससे मंदिर का रिपेयरिंग होना था, जिसे चोर चुरा कर फरार हो गए हैं.
"12:00 बजे रात के बाद आसपास के चार लड़के हैं जो पूर्व में भी चोरी करने का प्रयास किए थे लेकिन तब पकड़े गए थे. शक है कि वही सब आया है और 12:00 बजे रात के बाद ताला तोड़ा और दान का पैसा लेकर फरार हो गया. मंदिर का काम करवाने के लिए पैसा रखा हुआ था. पुलिस आई थी और जांच करके चली गई."- मुनेश कुमार चौधरी, पूजा समिति के अध्यक्ष